Dhanteras 2025 Shubh Muhurat: 4 शुभ योग में धनतेरस आज, यहां देखें सोना, चांदी, खरीदारी से लेकर कुबेर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त तक
Last Updated:
Dhanteras Shubh Muhurat 2025: आज धनतेरस मनाया जा रहा है. 4 शुभ योग से धनतेरस शुभ फलदायी है. धनतेरस पर सोना, चांदी, कार आदि की खरीदारी करते हैं, वहीं शाम को धनतेरस पूजा में लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा होती है. आइए जानते हैं धनतेरस शुभ मुहूर्त के बारे में. धनतेरस खरीदारी मुहूर्त और पूजा मुहूर्त क्या है?
धनतेरस शुभ मुहूर्त
- धन त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: आज, दोपहर 1:20 बजे से
- धन त्रयोदशी तिथि का समापन: कल, दोपहर 1:54 बजे पर
धनतेरस खरीदारी का शुभ मुहूर्त
- दोपहर में 2:21 बजे से लेकर दोपहर 03:52 बजे तक
- शाम में 06:30 बजे से लेकर रात 08:56 बजे तकयह भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीदना है सोना, चांदी और आभूषण तो नोट कर लें शुभ मुहूर्त
धनतेरस पूजा मुहूर्त
- वृष लग्न में पूजा का शुभ समय: शाम 06:59 बजे से लेकर रात 08:56 बजे तक
- सिंह लग्न में पूजा का शुभ समय: देर रात 1:27 बजे से लेकर कल तड़के 03:41 बजे तक
धनतेरस पर लक्ष्मी, गणेश और कुबेर पूजा
धनतेरस को माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी और कुबेर की पूजा करते हैं. विशेषकर बिजनेस करने वाले लोगों को अपनी शॉप या काम के स्थान पर स्थिर लग्न और गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजा करनी चाहिए. इसमें पूजा करने से पूरे वर्ष व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है.
धनतेरस पर क्या खरीदें?
धनतेरस चौघड़िया मुहूर्त
- चर-सामान्य मुहूर्त: 12:06 पीएम से 01:32 पीएम तक
- लाभ-उन्नति मुहूर्त: 01:32 पीएम से 02:57 पीएम तक
- अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 02:57 पीएम से 04:23 पीएम तक
- लाभ-उन्नति मुहूर्त: 05:48 पीएम से 07:23 पीएम तक
- शुभ-उत्तम मुहूर्त: 08:57 पीएम से 10:32 पीएम तक
- अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 10:32 पीएम से 12:06 एएम तक
- चर-सामान्य मुहूर्त: देर रात 12:06 एएम से मध्य रात 01:41 एएम तक
- लाभ-उन्नति मुहूर्त: कल, 04:50 एएम से 06:24 एएम तक
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें