Dhanteras 2025 Live: बेहद शुभ योग में धनतेरस आज, इस विधि से करें कुबेर-लक्ष्मी पूजा, जानें विधि, कथा, मंत्र, आरती और खरीदारी मुहूर्त
Live now
Last Updated:
Dhanteras 2025 LIVE: आज धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हो रही है. त्रयोदशी तिथि को घर के मुख्य द्वार पर दक्षिण दिशा में एक दीपक जलाएं. यह दीपक यमराज को समर्पित होता है. मान्यता है कि इससे यमदेव प्रसन्न होते हैं औ…और पढ़ें
बेहद शुभ योग में धनतेरस आज, इस विधि से करें कुबेर-लक्ष्मी पूजा, जानें विधि, कथा, मंत्र, आरती और खरीदारी मुहूर्त. (News18)
Dhanteras 2025 Puja Timing Shubh Muhurat For Shopping: दीपावली की धूम शुरू हो चुकी है. धनतेरस से इसकी शुरुआत हो जातीहै. आज यानी 18 अक्तूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. यह दिन खरीदारी और पूजा-पाठ के लिए बहुत शुभ होती है. आइए जानते हैं तिथि, पूजा विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त-
October 18, 2025 08:13 IST
Dhanteras 2025 Pooja Timing: धनतेरस पर माता लक्ष्मी-कुबेर की पूजा का सबसे मुहूर्त
शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में मनाते हैं. अगर बात पूजा मुहूर्त की करें तो, वृष लग्न में पूजा का शुभ समय: शाम 06:59 बजे से लेकर रात 08:56 बजे तक है. वहीं, सिंह लग्न में पूजा का शुभ समय: देर रात 1:27 बजे से लेकर कल तड़के 03:41 बजे तक है.
October 18, 2025 08:10 IST
Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन धन त्रयोदशी तिथि कब से कब तक
शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में मनाते हैं. इस साल धनतेरस की त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल आज 18 अक्टूबर को मिल रही है. इस वजह से आज धनतेरस मनाना अत्यंत शुभ फलदायी है.
- धन त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: आज, दोपहर 1:20 बजे से
- धन त्रयोदशी तिथि का समापन: कल, दोपहर 1:54 बजे पर
October 18, 2025 08:07 IST
धनतेरस पर लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा क्यों होती है
धनतेरस को माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी और कुबेर की पूजा करते हैं. विशेषकर बिजनेस करने वाले लोगों को अपनी शॉप या काम के स्थान पर स्थिर लग्न और गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजा करनी चाहिए. इसमें पूजा करने से पूरे वर्ष व्यापार में बढ़ोतरी होती है.
October 18, 2025 08:05 IST
Dhanteras 2025 Shopping Muhurat: धनतेरस पर खरीदारी का शुभ समय
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शुभ मुहूर्त की शुरुआत सुबह 7:49 बजे से होगी और दिनभर अलग-अलग चौघड़िया में खरीदारी का अच्छा समय रहेगा. वहीं, चर काल में खरीदारी के लिए रात 12:06 से 1:41 बजे तक का समय विशेष रूप से लाभदायक माना जा रहा है. इस दौरान सोना-चांदी, वाहन या अन्य कीमती वस्तुओं की खरीद सकते हैं.