Dev Uthani Ekadashi 2025: घर की इन 5 जगहों पर जलाएं दीपक, फिर देखें चमत्कार, अपनाएं देव उठनी एकादशी के 4 उपाय
Last Updated:
Dev Uthani Ekdashi 2025 Remedies: पुराणों में कहा गया है कि रोशनी भगवान का प्रतीक है. जब आप दीपक जलाते हैं, तो अंधकार मिटता है और जीवन में नई शुरुआत होती है. यही कारण है कि देवउठनी एकादशी पर दीप जलाने का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल 01 नवंबर 2025, शनिवार को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी. इस दिन अगर आप सही स्थानों पर दीपक जलाएं और सच्चे मन से पूजा करें, तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और धन का आगमन हो सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से इस दिन दीपक कहां-कहां जलाना शुभ रहता है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1. तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं
देवउठनी की शाम को तुलसी माता के पास 5 दीपक घी से जलाएं. तुलसी को लक्ष्मी और हरिप्रिया का स्वरूप माना गया है. जब आप तुलसी माता के पास दीप जलाते हैं, तो यह न सिर्फ घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, बल्कि वैवाहिक जीवन में भी प्रेम और स्थिरता लाता है. माना जाता है कि इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं और घर में धन की बरकत बनी रहती है.

2. घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं
मुख्य दरवाजे के दोनों ओर गाय के घी से दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है. यह दीपक घर की रक्षा कवच की तरह काम करता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और बुरी नजर या किसी नकारात्मक शक्ति का असर नहीं होता. जो लोग अपने व्यापार या नौकरी में तरक्की चाहते हैं, उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए.

3. पीपल के पेड़ के नीचे दीपक
शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर उसकी सात परिक्रमा करें. यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जो कर्ज या आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं. ऐसा करने से कर्ज मुक्ति के योग बनते हैं और धन लाभ के नए रास्ते खुलते हैं. साथ ही, पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु और ब्रह्मा का वास माना गया है, इसलिए यह दीपक शुभ फल देता है.

4. रसोई घर में दीपक जलाएं
रसोई घर को अन्नपूर्णा देवी का स्थान माना जाता है. इसलिए देवउठनी एकादशी के दिन रसोई में दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. कहा जाता है कि इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती. यह उपाय परिवार के लिए समृद्धि और खुशहाली लाता है. आप चाहे तो दीपक जलाने के बाद मीठा प्रसाद बनाकर देवी अन्नपूर्णा को अर्पित भी कर सकते हैं.

5. तुलसी विवाह जरूर करें
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है. इस दिन तुलसी माता का विवाह शालिग्राम भगवान विष्णु से होता है. घर में तुलसी विवाह करने से वैवाहिक जीवन में सौहार्द बढ़ता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है, अगर कोई विवाह योग्य व्यक्ति घर में है, तो उसके लिए अच्छे रिश्ते आने लगते हैं.

6. घर की सफाई और सजावट का ध्यान रखें
इस दिन सिर्फ दीपक जलाना ही नहीं, बल्कि पूरे घर की सफाई करना, दरवाजे पर रंगोली बनाना और प्रवेश द्वार पर फूल या आम के पत्तों का तोरण लगाना भी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई और उजाला होता है, वहां देवी लक्ष्मी का आगमन जरूर होता है.

देवउठनी एकादशी के छोटे उपाय
1. सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं.
2. तुलसी माता को दूध और जल अर्पित करें.
3. अगर संभव हो तो गरीबों को भोजन या मिठाई दान करें.
4. शाम के समय पूरे घर में घी के दीपक जलाकर “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.


