Chhoti Diwali 2025: आज छोटी दिवाली पर हनुमान पूजा के साथ 4 विशेष संयोग, देखें मुहूर्त, 3 उपाय से जीवन में आएगी खुशहाली

Chhoti Diwali 2025: आज छोटी दिवाली पर हनुमान पूजा के साथ 4 विशेष संयोग, देखें मुहूर्त, 3 उपाय से जीवन में आएगी खुशहाली

Last Updated:

Chhoti Diwali 2025: आज छोटी दिवाली पर काली चौदस, हनुमान पूजा और मासिक शिवरात्रि का विशेष संयोग है. आज कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि दोपहर 1 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी. इस दिन भक्त नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने के लिए विशेष उपाय करते हैं.

Chhoti Diwali 2025: आज 19 अक्टूबर रविवार को छोटी दिवाली है. छोटी दिवाली पर काली चौदस, हनुमान पूजा और मासिक शिवरात्रि का विशेष संयोग बन रहा है. दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाते हैं, जो कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को होती है. कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी और 20 अक्टूबर को 3:44 पीएम तक रहेगी.

छोटी दिवाली पर काली चौदस

काली चौदस का उल्लेख गरुड़ पुराण में मिलता है, जहां यमराज के निमित्त दीपदान करने का विधान है. यह मुख्य रूप से गुजरात में दिवाली उत्सव के दौरान मनाई जाती है. यह पर्व चतुर्दशी तिथि पर तब मनाया जाता है, जब मध्यरात्रि में चतुर्दशी तिथि प्रचलित होती है, जिसे महा निशिता काल कहते हैं. इस दिन मां काली और वीर वेताल की पूजा विशेष रूप से श्मशान में की जाती है. काली चौदस को नरक चतुर्दशी या रूप चौदस से अलग समझना जरूरी है.

आज हनुमान पूजा भी है. मान्यता है कि दिवाली से एक दिन पहले हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से बुरी आत्माओं से रक्षा होती है और शक्ति की प्राप्ति होती है. पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान राम ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि उनकी पूजा पहले की जाएगी. इसलिए दिवाली से पहले हनुमान पूजा की परंपरा है.

छोटी दिवाली पर मासिक शिवरात्रि

मासिक शिवरात्रि हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. यह दिन भगवान शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे और भगवान विष्णु व ब्रह्माजी ने उनकी पूजा की थी. मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से कठिन कार्य पूरे होते हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. मंगलवार को पड़ने वाली शिवरात्रि विशेष शुभ मानी जाती है.

छोटी दिवाली के उपाय

  1.  इस दिन भक्त नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने के लिए विशेष उपाय करते हैं. एक पीले कपड़े में हल्दी, 11 गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियां बांधकर ‘श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें और इसे तिजोरी में रखें. ऐसा करने से व्यवसाय में होने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन लाभ होता है.
  2.  मां काली को लौंग का जोड़ा अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है. मां काली के बीज मंत्र ‘ऊं क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं दक्षिणे कालिके क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं स्वाहा’ का 108 बार जाप करने से शत्रुओं का नाश होता है और मां काली की कृपा प्राप्त होती है.
  3. आज हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल और लाल फूल अर्पित करें. इससे जीवन में साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है. हनुमान जी को लड्डू या गुड़-चने का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है.
  4. इस दिन शिवरात्रि पर शिवलिंग का दूध, दही, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें. बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित करें. शिव पंचाक्षर मंत्र ‘ऊं नमः शिवाय’ का रुद्राक्ष माला से 11 बार जाप करें. धन संबंधी परेशानियों के लिए शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करें. ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति के लिए शहद से अभिषेक करें, इससे गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

आज छोटी दिवाली पर 4 विशेष संयोग, देखें मुहूर्त, 3 उपाय से आएगी खुशहाली

Source link

Previous post

Aaj Ka Meen Rashifal 19 October 2025: छोटी दीवाली पर मीन राशिवालों की मौज! करियर और व्यापार में सफलता के योग, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Next post

Aaj Ka Mithun Rashifal : रिश्तों में मतभेद, सूझबूझ और प्रेम से संभल जाएंगे हालात, कैसा रहेगा आज मिथुन राशि वालों का दिन जानें

You May Have Missed