Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन घर के मेन गेट पर जलाएं ऐसा दीपक, प्रसन्न हो मां दुर्गा दूर कर देंगी कष्ट

Last Updated:

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्र 2025 में 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. आटे का दीपक जलाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

नवरात्रि के 9 दिन घर के मेन गेट पर ऐसा दीपक जलाने से मां होंगी प्रसन्न. (Canva)

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्र 2025 में 30 मार्च से शुरू होंगे.
  • आटे का दीपक जलाने से सुख-शांति और समृद्धि आती है.
  • मुख्य दरवाजे और तुलसी के पास दीपक जलाएं.

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्र इस साल 30 मार्च, 2025 से शुरू हो रहे हैं. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. इसलिए ये 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित हैं. कहा जाता है कि इन दिनों मां स्वयं पृथ्वी लोक पर आ कर अपने भक्तों के कष्ट हरती हैं. ऐसे में मां के नौ स्वरूपों का बहुत ही विशेष रूप से पूजन किया जाता है. नवरात्रि के पहले ही दिन से मां की चौकी सजाई जाती है. हवन-कीर्तन किया जाता है तो वहीं कुछ भक्त नौ दिनों के लिए अखंड जोत भी प्रज्वलित करते हैं. दरअसल हमारे शास्त्रों में दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है. खासतौर से आटे से बने हुए दीपक को बहुत ही शुभ माना गया है. कहते हैं कि आटे का दीपक जलाने से घर में सुख शांति और समृद्धि का आगमन होता है. तो चलिए जानते हैं आटा का दीपक बनाने और लगाने का सही तरीका.

पूजा के लिए ऐसे बनाएं आटा का दीया

नवरात्रि के लिए आटे का दीया बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसमें सबसे पहले आटे को गंगाजल मिले हुए पानी से गूंथ लें. आटा न ज्यादा मुलायम रखें ना ही बहुत सख्त. जब बिना हाथों में चिपके इसकी लोई आराम से बन जाए तब ये आटा बिल्कुल ठीक है. आटे में आप थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें, ताकि आटे का रंग सफेद न लगे.

ऐसे दें आटे के दीया को आकार

आटे के दीए को आकार देने के लिए छोटी सी लोई लें. अब उसे हाथों से एकदम गोल शेप दें. अब इस गोले के बीचों-बीच अंगूठे की मदद से एक गड्ढा बनाएं और किनारों को ऊपर उठाते हुए दीए का आकार दें. आप चाहें तो इसके लिए एक आसान सा हैक भी ट्राई कर सकती हैं. लोई को एकदम गोल-गोल आकार देने के बाद आप किसी गहरे ढक्कन की मदद से भी उसे दीए जैसी शेप से सकते हैं.

ऐसे जलाएं आटे से बना दीया

जब आटा का दीया बन जाए तो इसे कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. जब यह हल्का सा सूख जाए तो इसे उठा लीजिए. इस तरह से आपका आटे का दीया बनकर तैयार है. अब इसमें गाय का शुद्ध देसी घी और रूई की बाती डालकर माता रानी के लिए प्रज्वलित करें.

इस्तेमाल का सही तरीका और फायदे

ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र के अनुसार, आटे के दीपक का नवरात्रि के दौरान तो महत्व अधिक बढ़ जाता है. नवरात्रि के नौ दिन शाम के समय माता रानी की पूजा के लिए आप इस दीए को प्रज्वलित कर सकते हैं. घर के मुख्य दरवाजे और तुलसी के पौधे के पास एक-एक दीया लगा सकते हैं. इसके फायदों की बात करें तो कहा जाता है कि आटे का दीया जलाने से घर में सकारात्मकता का माहौल बना रहता है. इसे जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती.

ये भी पढ़ें:  सौभाग्य लेकर आती हैं इन तारीखों में जन्मी लड़कियां, शादी के बाद सास की बन जाती हैं फेवरेट! चेक करें अपना मूलांक

homedharm

नवरात्रि के 9 दिन घर के मेन गेट पर जलाएं ऐसा दीपक, खुश हो जाएंगी मां दुर्गा!

Source link

Previous post

Pitra Dosh Effects on Girls: क्या लड़कियों को भी लगता है पितृदोष? यहां जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

Next post

Peacock Feather: मोरपंख के इस अनोखे प्रयोग से बदल जाएंगे आपके सितारे ! कुंडली में मौजूद सभी ग्रह हो जाएंगे उच्च

You May Have Missed