Bhai Dooj 2025 Upay: भाई दूज पर करें ये 5 आसान उपाय, दीर्घायु होगा भाई! रिश्तों में भी बढ़ जाएगी मधुरता
Last Updated:
Bhai Dooj 2025 Upay: भाई दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसमें बहनें भाई को तिलक करती हैं, यमुना स्नान, दान, यम का दीया और कलावा बांधने से परिवार में खुशहाली आती है.
Bhai Dooj 2025 Upay: भाई दूज दीपोत्सव का पांचवां दिन होता है. यह त्योहार हर साल दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. इस साल यानी 2025 में भैया दूज का त्योहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका कर उनके दीर्घायु की कामना करती हैं. कई जगहों पर बहनें इस दिन अपने भाई की सलामती के लिए व्रत भी करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि, इस दिन यम और उसकी बहन यमुना की पूजा की जाती है. इस किए गए कुछ उपाय कारगर हो सकते हैं. चलिए ऐसे उपाय बताते हैं, जिन्हें भाई दूज के दिन करने से आपके परिवार में खुशहाली आएगी और शुभ फल मिलेंगे.
अन्य दान: सनातन धर्म में किसी भी शुभ तिथि पर दान करने का विशेष महत्व है. ऐसे में भाई दूज के दिन गरीब लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें. माना जाता है कि भाई दूज के दिन दान करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.

यमुना स्नान: भाई की लंबी आयु के लिए भाई दूज के दिन भाई को यमुना स्नान कराएं. धार्मिक मान्यता है कि, भाई को यमुना स्नान करवाने से उन्हें (भाई को) लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है. साथ ही, भाई का स्वास्थ्य सही रहता है.
यम का दीया जलाएं: भाई दूज के दिन बहन को घर के बाहर यमराज के नाम का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. कहा जाता है कि, ऐसा करने से यम प्रसन्न होते हैं और भाई की आयु बढ़ती है.
प्रभु से कामते हुए तिलक करें: भाई और बहन के रिश्ते मजबूत के लिए भाई दूज के दिन भाई के हाथ में कलावा बांधे और उनकी लंबी आयु के लिए प्रभु से कामना करें और तिलक करें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता आती है.
मुंह मीठा कराएं: बहन को भाई के माथे पर तिलक करके उनकी मंगल कामना करनी चाहिए और उसका मुंह मीठा करना चाहिए. इस दिन बहन को भाई को तरह तरह के पकवान बनाकर खिलाने चाहिए.

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें