Baby Names: सावन में जन्मे बच्चे के लिए ये हैं कुछ मॉडर्न नाम, शिव-पार्वती से जुड़े हैं अर्थ, देवघर से आई सलाह
Last Updated:
सावन का पावन महीना चल रहा है. धार्मिक दृश्टिकोण से यह माह बेहद खास है. इतना ही नहीं सावन प्रकृति, प्रेम, हरियाली का प्रतिक भी माना जाता है. इस दौरान भगवान भोले नाथ की विशेष कृपा रहती है. इस पवित्र माह में जन्मे बच्चे भी बेहद भाग्यशाली होते हैं. यदि आपके घर बेटे या बेटी का जन्म हुआ है तो भगवान शिव या माता पार्वती के नाम पर नामकरण कर सकते हैं.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल18 को बताया कि यदि सावन में बच्चे का जन्म हुआ है तो वह बच्चा बेहद भाग्यशाली है. नाम का व्यक्ति की जीवन पर बहुत असर पड़ता है. ऐसे में सावन में जन्मे बच्चों के लिए कुछ खास नाम सुझाए गए हैं. जिनमें बेटों के लिए शिवांश, नीलकंठ, रुद्र आदि बेहद खास है.

शिवांश – अगर आपके घर मे कोई बेटा पैदा लिया हो तो उसका नाम शिवांश रख सकते हैं. शिवांश का अर्थ होता है शिव का अंश.
अर्जुन – वहीं दूसरा नाम अर्जुन है. जिसका अर्थ है बेहद साहसिक, सफेद और शक्ति का प्रतिक.
नीलकंठ – अगर आप अपने बेटे का नाम नीलकंठ रखते है तो नाम भी बेहद शुभ होता है.

उमापति – अगर आपके घर मे कोई बेटा पैदा लिया हो तो उसका नाम उमापति रख सकते है. जिसका अर्थ होता है पार्वती के पति.
महेश – वहीं अपने बेटे का नाम महेश भी रख सकते है. जिसका अर्थ होता है महान ईश्वर.
रुद्रा -रूद्र भगवान शिव का यह बेहद प्रिय नाम है. इसे मॉडर्न भी है.

एकाक्ष – आप अपने बेटे का नाम एकाक्ष रख सकते है. यह नाम भगवान शिव से जुडा बेहद शुभ नाम है.
अभिराम – आप अपने बेटे का नाम अभिराम रख सकते हैं. यह भगवान शिव का ही एक नाम है.
शम्भव – शम्भव भगवान शिव का एक प्रमुख नाम है. जिसका अर्थ होता है भगवान शिव से उत्पन्न.

अगर सावन के महीने में आपके घर बेटी का जन्म हुआ है तो उसका नाम पार्वती रख सकती हैं. इसका अर्थ होता है पर्वत की पुत्री.
उमा – आप अपनी बेटी का नाम उमा रख सकती हैं. माता पार्वती का दूसरा नाम उमा ही है. यह नाम प्रकाश और शांति का प्रतीक है.
भवानी – आप अपने बेटी का नाम भवानी रख सकते हैं. जिसका अर्थ होता है सृष्टि की देवी. यह नाम माता पार्वती से जुड़ा हुआ नाम है.

दुर्गा -अगर आप अपने बेटी का नाम रखना चाहते हैं तो दुर्गा रख सकते हैं.
गौरी – सावन में पैदा लिए हुए आप अपने बेटी का नाम गौरी रख सकते हैं. जो नाम मा पार्वती से जुड़ा हुआ है. जिसका अर्थ होता है पवित्र एवं दीप्तिमान.
रुद्राणी – आप अपने बेटी का नाम रुद्राणी भी रख सकते हैं. जो भगवान शिव के पत्नी के रूप में जानी जाती है.

चित्रा – आप अपने बेटी का नाम चित्र रख सकते हैं. यह बेहद आधुनिक नाम है और मां पार्वती के नामों में से एक है.
महेश्वरी – मां पार्वती की 108 नाम में से एक नाम है माहेश्वरी. आप अपने बेटी का नाम महेश्वरी रख सकते हैं.
अद्रीजा- सावन में पैदा लिए हुए बेटी का नाम अद्रीजा रख सकते हैं. जिसका अर्थ होता है पर्वत की बेटी. मां पार्वती के कई नाम से ही एक नाम है.


