Baba Mahakal Shringar: रमा एकादशी पर भांग से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, जानें महिलाओं ने क्यों किया घूंघट, आप भी करें दर्शन

Baba Mahakal Shringar: रमा एकादशी पर भांग से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, जानें महिलाओं ने क्यों किया घूंघट, आप भी करें दर्शन

Last Updated:

Baba Mahakal Shringar: रमा एकादशी के पावन मौके पर उज्जैल के महाकाल बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया गया. एकादशी के दिन बाबा महाकाल के दर्शन करने मात्र से जीवन के हर संकट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं एकादशी के दिन बाबा महाकाल का कैसे श्रृंगार किया जाएगा.

शुक्रवार को देश भर में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी मनाई जा रही है. एकादशी का मुहूर्त गुरुवार से शुरू हो गया था और शुक्रवार को 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. रमा एकादशी के पावन मौके पर उज्जैन के बाबा महाकाल का भांग से विशेष श्रृंगार किया है. भांग से बाबा के त्रिनेत्र बनाए गए और दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ मंदिर में देखी गई. एकादशी पर किया गया बाबा का श्रृंगार मन को राहत देता है और बाबा को देखते रहने का मन करता है. बाबा महाकाल के दर्शन करने मात्र से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और हर तरह के भय से मुक्ति मिलेगी.

भांग से बाबा का श्रृंगार
शुक्रवार को प्रातः बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद उनका दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से जलाभिषेक किया गया और उसके बाद बाबा का दिव्य स्वरूप में श्रृंगार किया गया. मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा के मुताबिक बाबा के आज के श्रृंगार बहुत खास हैं क्योंकि भांग से बाबा को सजाया गया. भांग से बाबा के त्रिनेत्र बनाए गए और माथे पर त्रिपुंड लगाया गया. इसके साथ ही नया मुकुट और रुद्राक्ष और मुंड माला धारण करवाई गई. बाबा का रूप इतना मनमोहक था कि भक्त निहारते ही रह गए.

बाबा का निराकार से साकार स्वरूप
बाबा के दिव्य रूप के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन देखी गई. भक्तों ने श्रृंगार के बाद बाबा के दर्शन किए और ‘जय श्री महाकाल’ के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. बाबा के इस स्वरूप की मान्यता बहुत निराली है. कहा जाता है कि भस्म आरती के बाद श्रृंगार करने के बाद बाबा निराकार से साकार स्वरूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. भस्म आरती के वक्त महिलाओं को घूंघट करना पड़ता है, क्योंकि बाबा निराकार रूप में होते हैं. श्रृंगार होने के बाद महिलाएं और पुरुष दोनों ही उनके दर्शन कर सकते हैं.

Baba Mahakal Shringar
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल
बता दें कि हर दिन बाबा का अलग-अलग तरीके से श्रृंगार किया जाता है और भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं. बाबा की भस्म आरती प्रातः 4 बजे होती है और भस्म हमेशा महानिर्वाणी अखाड़े की तरफ से बाबा को अर्पित की जाती है. भस्म आरती के बाद बाबा का श्रृंगार किया जाता है, जिसके बाद भक्त बारी-बारी बाबा के दर्शन करते हैं. उज्जैन महाकाल मंदिर की मान्यता बहुत है. ये भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां बाबा का शिवलिंग दक्षिणमुखी है, जिसे मनोकामना पूर्ति के लिए फलदायी माना जाता है. अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्त दूर-दूर से बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

रमा एकादशी पर भांग से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, आप भी करें दर्शन

Source link

Previous post

Aaj ka Makar Rashifal: मकर राशि वाले निर्णय लेने में बरतें संयम, करें ये उपाय, सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाएगा

Next post

इस दिवाली दीवारों को देना चाहते हैं नया लुक? वो भी कम समय और बजट में, इस चीज के इस्तेमाल से चमकेंगी दीवारें

You May Have Missed