Astro Tips: राहु-केतु, शनि तुरंत कर देंगे आप पर कृपा! बस इन जानवरों की करनी होगी सेवा, जानें अचूक उपाय

Astro Tips: राहु-केतु, शनि तुरंत कर देंगे आप पर कृपा! बस इन जानवरों की करनी होगी सेवा, जानें अचूक उपाय

Last Updated:

Rahu Ketu Shani Upay: राहु-केतु और शनि को ज्योतिष शास्त्र में क्रूर ग्रह माना गया है. ये अगर नाराज हो गए तो जातक बर्बाद भी हो सकता है. ऐसे में ये उपाय आपके काम आएगा…

हाइलाइट्स

  • राहु के लिए कुत्ते की सेवा करें
  • शनि के लिए कौवे को भोजन कराएं
  • मंगल के लिए चीटियों को आटा डालें
Ujjain News: ज्योतिष शास्त्र में शनि, राहु-केतु ग्रहों को सबसे खतरनाक माना जाता है. इन ग्रहों के प्रभाव से बड़े से बड़े पद पर बैठा व्यक्ति भी जमीन पर आ सकता है. अमीर क्षण भर में गरीब बन सकता है. यदि ये ग्रह अशुभ प्रभाव दें तो व्यक्ति का जीवन बरबाद हो सकता है. ऐसे में यदि किसी की कुंडली में शनि या राहु-केतु से संबंधित दोष है तो इसका तुरंत उपाय करना चाहिए. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, ग्रहीय पूजा के अलावा इन ग्रहों को शांत रखने के लिए कुछ पशु-पक्षियों की सेवा करनी चाहिए.

जरूर करें इन जीवों की सेवा

कुत्ते की सेवा ये ग्रह होगा ठीक
शास्त्रों के अनुसार, कुत्ते का संबंध राहु से माना गया है. यदि आपके जीवन में मानसिक तनाव, गलतफहमियां, फैसले लेने में कठिनाई या अचानक से बाधाएं आने लगी हैं, तो निश्चित रूप से राहु खराब है. अगर यह लक्षण दिखाई दें तो कुत्तों की सेवा करनी चाहिए. उन्हें खाना खिलाने और उनकी देखभाल करने से राहु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.

शनि के लिए इस पक्षी की सेवा करें
शास्त्रों के अनुसार, कौवे की सेवा करना भी इंसानों के लिए बहुत लाभदायक है. धर्मशास्त्र के अनुसार, कौवों को भोजन कराने और विशेष रूप से रोटी या चावल खिलाने से शनि ग्रह शांत होता है. साथ ही साथ कौवा पितृ दोष को शांत करने में भी सहायक होता है. यह पितृदोष और दीर्घकालिक समस्याओं को भी कम करता है और आकस्मिक घटनाओं के प्रभाव को कम करता है.

मंगल के लिए करें इनकी सेवा
वहीं, यदि जीवन में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, धन, ज्ञान और भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है, तो समझना चाहिए कि मंगल ग्रह की परेशानी से काम अटक रहा है. ऐसे में आपको चीटियों को आटा या शक्कर डालनी चाहिए. इससे क्रोध और तनाव दूर होते हैं, जीवन में स्थिरता आती है और धैर्य बढ़ता है.

बिल्ली को दूध पिलाना भी फायदेमंद
बिल्ली की सेवा करना और बिल्ली को दूध पिलाना या भोजन कराने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इससे राहु ग्रह शांत होता है. यह ग्रह भ्रम, डर और अचानक समस्याओं के साथ मानसिक अशांति को कम करता है.

homeastro

राहु-केतु, शनि तुरंत कर देंगे आप पर कृपा! बस इन जानवरों की करनी होगी सेवा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Previous post

क्या आपका घर भी वास्तु दोष से पीड़ित है? शिव की इस कथा से जानें नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के उपाय

Next post

पैसा चुंबक की तरह खिंचा आएगा! दुर्भाग्य हो जाएगा दूर, बस 2 चीजों को पानी में मिलाकर घर के दरवाजे पर छिड़कें

You May Have Missed