Ahoi Ashtami 2025 Deepak: अहोई अष्टमी की शाम इन 5 जगहों पर अवश्य जलाएं दीपक, मां लक्ष्मी का होगा आगमन और दूर होंगे वास्तु दोष
Last Updated:
Ahoi Ashtami 2025 Deepak: अहोई अष्टमी का व्रत बहुत पवित्र माने जाते हैं, क्योंकि यह व्रत माता अहोई भगवती को समर्पित है और मुख्यतः संतान की रक्षा, दीर्घायु और उन्नति के लिए किया जाता है. अहोई अष्टमी की शाम को अगर आप 5 जगह दीपक जलाते हैं तो घर में माता लक्ष्मी का निवास होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आइए जानते हैं अहोई अष्टमी की शाम को किन 5 जगहों पर दीपक जलाएं…
हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. यह दिन खास तौर पर माताओं के लिए बहुत पवित्र माना जाता है. अहोई माता की पूजा ना केवल भक्ति-भाव का प्रतीक है, बल्कि यह एक ज्योतिषीय और आध्यात्मिक उपाय भी है, जो संतान-सुख, पारिवारिक सौहार्द और मानसिक शांति प्रदान करती है. इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. शाम के समय जब तारे निकलते हैं, तब अहोई माता की पूजा होती है. मान्यता है कि अगर इस दिन कुछ खास जगहों पर दीपक जलाए जाएं, तो घर में मां लक्ष्मी की कृपा होती है और धन की वर्षा होती है. आइए जानते हैं अहोई अष्टमी की शाम को किन 5 जगहों पर दीपक जलाना चाहिए.

इस जगह दीपक जलाने से दरिद्रता होती है दूर
अहोई अष्टमी की शाम को जब सूर्यास्त हो जाए, तो घर के मुख्य द्वार पर तिल के तेल का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और दरिद्रता दूर होती है. साथ ही घर में माता लक्ष्मी का आगमन भी होता है.
इस जगह दीपक जलाने से धन-धान्य की होती है वृद्धि
अहोई अष्टमी की शाम को आप अहोई माती की पूजा के स्थान के साथ-साथ किचन में भी घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है बल्कि घर में धन-धान्य की वृद्धि भी होती है. इसलिए शाम के समय अहोई माता की पूजा के बाद किचन में भी एक दीपक जला दें.
इस जगह दीपक जलाने से वास्तु दोष होता है दूर
अहोई अष्टमी की शाम अहोई माता की पूजा के बाद तुलसी माता की भी पूजा अर्चना करनी चाहिए और इस दिन तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना गया है. यह व्रती महिलाओं को संतान सुख और परिवार की रक्षा का आशीर्वाद देता है. साथ ही तुलसी के सामने दीपक जलाने से सभी तरह के वास्तु दोष भी दूर होते हैं.

इस जगह दीपक जलाने से संतान को मिलता है आशीर्वाद
अहोई अष्टमी की शाम को घर के मंदिर के साथ साथ अहोई माता के सामने भी दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है और जीवन में स्थिरता आती है. साथ ही अहोई भगवती माता का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर के बच्चों का भविष्य उज्जवल व सुरक्षित रहता है.
इस जगह दीपक जलाने से माता का मिलता है आशीर्वाद
अहोई की रात खुले आकाश के नीचे दीपक जलाकर तारों को अर्घ्य दें और अहोई माता का आशीर्वाद प्राप्त करें. यह संतान की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य का प्रतीक माना गया है. तारों के साथ साथ अगर संभव हो सके तो चंद्रमा के लिए भी एक दीपक अवश्य जलाएं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें


