Aaj ka Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि वाले को बड़ी सफलता के संकेत…पर एक गलती कर देगी सब बेकार
Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 16 October: वृश्चिक राशि के लिए आज गजकेसरी योग से मान-प्रतिष्ठा, भाग्य और आर्थिक लाभ के संकेत हैं. पर संयम और धैर्य रखने की सलाह दी गई है.
दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन समग्र रूप से मिश्रित लेकिन अवसरों से भरा रहेगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार 16 अक्टूबर 2025 गुरुवार को चंद्रमा और बृहस्पति का शुभ संबंध गजकेसरी योग का निर्माण कर रहा है. जो राजयोगकारक माना जाता है. इस योग के प्रभाव से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि, भाग्य का साथ, धार्मिक रुचि और तीर्थ-यात्रा के संकेत प्रबल हैं. कर्म के साथ भाग्य के सहयोग से अटके कामों में प्रगति की उम्मीद की जा सकती है.
डॉ.झा बताते हैं कि दूसरी ओर शुक्र के नीचस्थ होने से वैवाहिक जीवन में अनावश्यक तिक्तता, उग्रता और संवादहीनता बढ़ सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य अथवा स्त्री-जन्य समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा. चतुर्थ भाव में शनि और राहु का संयोग घरेलू वातावरण, मानसिक शांति और गुप्त शत्रुओं से जुड़े तनाव का योग बनाता है. ऐसे में आवेश और शंका से बचते हुए धैर्य और संयम से निर्णय लेना हितकर रहेगा. इन चुनौतियों के बावजूद धनागमन के योग विद्यमान हैं, हालांकि चयनित खर्च ही करें और स्वास्थ्य विशेषकर थकान या हल्की शारीरिक पीड़ा पर सजग रहें.
महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता की संभावना, पर शुरुआती समय में हल्का दबाव संभव. कार्यक्षेत्र में धैर्य और टीम-संवाद से लाभ. आर्थिक लाभ के संकेत, लेकिन फिजूलखर्ची से बचें. प्रेम/दांपत्य में संवेदनशील मुद्दों पर शांतिपूर्वक बात करें. दिन के पहले भाग में तनाव से दूरी रखें. स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त आराम और जल का सेवन बढ़ाएं. गुप्त शत्रुओं या ऑफिस राजनीति से सतर्क रहें.
जानें ये उपाय
पीला रंग धारण करें और पीला वस्त्र/फल/हल्दी का दान करें. शिव सहस्रनाम का पाठ करें. वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का पाठ शुभ रहेगा. दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ कर अशुभता में कमी लाएं. शनि-राहु शांति हेतु संक्षिप्त पूजा-अर्चना/ध्यान-प्रार्थना करें.
महत्वपूर्ण समय
सुबह 9:00 से 10:30 बजे और शाम 5:00 से 6:30 बजे कार्यारंभ के लिए अनुकूल माने जा सकते हैं. वृश्चिक जातकों के लिए आज का दिन अवसर और परीक्षा दोनों का संतुलन है. गजकेसरी योग का लाभ उठाने के लिए विनम्रता, संयमित वाणी और योजनाबद्ध प्रयास आवश्यक रहेंगे.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें


