Aaj ka Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि पर केतु की टेढ़ी नजर! अशुभ योग लाएगा शत्रु और संकट, करें ये उपाय

Aaj ka Vrishchik Rashifal: आज वृश्चिक राशि पर केतु की टेढ़ी नजर! अशुभ योग लाएगा शत्रु और संकट, करें ये उपाय

Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 27 October: डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिए 27 अक्टूबर 2025 को लाभ और कष्ट दोनों योग हैं, उपाय में सफेद वस्त्र, दान, दुर्गा सप्तशती व सुंदरकांड पाठ करें.

दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा. यह जानने के लिए ज्योतिषीय गणना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 27 अक्टूबर 2025 यानी आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अनेक प्रकार के लाभ कारक योग बन रहे हैं, लेकिन कुछ ग्रहों की स्थिति के कारण कष्ट कारक योग भी बन रहा है.

होंगे कई प्रकार के कष्ट
डॉक्टर झा बताते हैं कि वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन व्यस्त सूर्य होने के कारण अनेक प्रकार के कष्ट कारक योग बन रहे हैं. इसके अलावा, व्यस्त मंगल भी होने के कारण हानिकारक योग बन रहा है. लेकिन बुध लग्नाश्त होने के कारण धन प्राप्ति कारक योग भी बन रहा है. हालांकि, चतुर्थ भाव में शनि और राहु होने के कारण एवं कर्म भाव में केतु होने के कारण शत्रुओं की वृद्धि एवं शोकाकुल कारक योग बन रहा है. इस स्थिति से निपटने के लिए, वृश्चिक राशि वालों को कुछ विशेष उपाय करने होंगे.

करें ये उपाय
सफेद रंग का वस्त्र धारण करें: सोमवार होने के कारण आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को सफेद रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.

दान करें: दही, चंदन, शंख, कपूर, चांदी इत्यादि वस्तु सफेद वस्त्र में बांधकर के किसी ब्राह्मण को दान में दें.

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें: वृश्चिक राशि के जातक दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय का पाठ करें या कम से कम चतुर्थ और एकादश अध्याय का पाठ अवश्य करें.

वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करें: शनि को शांत करने के लिए वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ एवं बजरंग बाण का 11 बार पाठ अवश्य करें.

घी का सेवन करें: सोमवार होने के कारण आज के दिन घी का सेवन अवश्य करें.

इन उपायों को करने से वृश्चिक राशि वालों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

आज वृश्चिक राशि पर केतु की टेढ़ी नजर! अशुभ योग लाएगा शत्रु और संकट, करें ये

Source link

Previous post

Aaj Ka Tarot Rashifal: इन जातकों ने जिस पर भरोसा किया, उसी ने स्वार्थी स्वभाव दिखाया, इस 1 राशि वाले का विवाह होगा तय, पढ़ें टैरो राशिफल

Next post

Aaj Ka Rashifal 27 October: इन 2 राशि वालों के साथ कुछ बुरा होगा, ट्रैवल करते समय रहें अलर्ट, इन जातकों के व्यक्तिगत संबंधों में तनाव होगा उत्पन्न

You May Have Missed