कुत्ते को खिलाएं ये चीज बन जाएंगे धनवान! जानें लाल किताब के ये अचूक उपाय
Last Updated:
Lal Kitab ke Upay: अगर आपके जीवन में धन की कमी बनी हुई है, बिजनेस में नुकसान हो रहा है, कर्ज बढ़ता जा रहा है या फिर पैसों की तंगी के कारण मानसिक तनाव में रहते हैं, तो इसका एक बेहद सरल और प्रभावशाली उपाय है.
लाल किताब के उपाय
हाइलाइट्स
- कुत्ते को रोटी या दूध-रोटी खिलाना शुभ माना जाता है.
- केतु ग्रह को शांत करने के लिए कुत्ते को खिलाएं.
- कुत्ते को खिलाने से धन की तंगी खत्म होती है.
Lal Kitab ke Upay: अगर आपकी लाइफ में धन की कमी है, बिजनेस नहीं चल रहा, कर्ज बढ़ता जा रहा है, जॉब में दिक्कत आ रही है या सेहत ठीक नहीं रहती है, तो इसका कारण आपके ग्रह दोष भी हो सकते हैं. खासतौर पर केतु ग्रह का प्रभाव जब नकारात्मक होता है, तो व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. लाल किताब के अनुसार, केतु ग्रह को शांत करने के लिए कुत्ते को रोटी या उसकी पसंदीदा चीजें खिलाना सबसे सरल और प्रभावी उपाय है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.
क्यों कुत्ते को खिलाना जरूरी है?
कुत्ता केतु ग्रह का प्रतीक है. पांडवों की स्वर्ग यात्रा के दौरान युधिष्ठिर के साथ जो कुत्ता गया था, वह कोई और नहीं बल्कि यमराज थे. इसलिए कुत्ते की सेवा करने से केतु ग्रह प्रसन्न होता है और जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
कुत्ते को क्या खिलाएं?
कुत्ते को केवल रोटी या दूध देने से काम नहीं चलता. जिस तरह इंसान एक ही तरह का खाना खाकर बोर हो जाता है, वैसे ही कुत्ता भी अलग-अलग स्वाद पसंद करता है. इसलिए उसे उसकी पसंद का भोजन दें.
ये भी पढ़ें- Numerology: दूसरों पर जल्दी विश्वास करने की वजह से इस मूलांक की लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा!
कुत्ते को क्या खिलाएं और कैसे खिलाएं?
- कुत्ते को दूध-रोटी, ब्रेड, बिस्किट या मीठा खिलाना शुभ माना जाता है.
- हर शनिवार और मंगलवार को कुत्ते को भोजन जरूर दें.
- कुत्ते को भोजन देने से केतु के साथ-साथ राहु और शनि ग्रह भी शांत होते हैं.
- सुबह या शाम के समय किसी सुनसान जगह पर जाकर कुत्तों को खाना दें.
- इस बात का ध्यान रखें ज्यादा कुत्तों को इकट्ठा न करें, इससे लोग परेशान हो सकते हैं.
- सात बार खाना सिर से घुमाकर कुत्ते को खिलाएं, इससे बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होगी.
- अगर संभव हो तो काले कुत्ते को भोजन दें, क्योंकि काला रंग केतु और शनि दोनों का प्रतिनिधित्व करता है.
- रोजाना नियम बनाकर इस उपाय को करें, कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा.
कुत्ते को खिलाने से क्या फायदे होते हैं?
- धन की तंगी खत्म होती है.
- बिजनेस में सफलता मिलती है.
- कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- बीमारी और मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है.
- घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- शत्रु परास्त होते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: दूसरों के घर से भूलकर भी न लेकर आएं ये 6 चीजें, कंगाल हो जाएगा हंसता-खेलता परिवार!
विवाह में आ रही बाधा होगी दूर
अगर किसी व्यक्ति का विवाह नहीं हो रहा है, या शादी के बाद पति-पत्नी में मनमुटाव है, तो यह उपाय बहुत असरदार साबित हो सकता है.
March 17, 2025, 12:10 IST
कुत्ते को खिलाएं ये चीज बन जाएंगे धनवान! जानें लाल किताब के ये अचूक उपाय