इस नक्षत्र में जन्मे लोग बनते हैं वैज्ञानिक, डेटा एक्सपर्ट, धन लाभ के लिए करें कोयले का उपाय
Anuradha Nakshatra: अनुराधा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में 17वें नंबर पर आता है. यह नक्षत्र शनि ग्रह द्वारा शासित है और इसके देवता मित्र 12 आदित्यों में से एक हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग साहसी और दृढ़ निश्चयी होते हैं, लेकिन कई बार ये जिद्दी भी होते हैं. ये लोग अति महात्वाकांक्षी भी होते हैं. यहां जानिए अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व, स्वभाव और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.
हर परिस्थिति के लिए होते हैं तैयार : अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग आत्मविश्वास से परिपूर्ण और मेहनती होते हैं. कई बार ये दोहरे विचारों के शिकार भी हो सकते हैं. इस कारण ये हर मामले में काफी सोच-विचार करते हैं और इस कारण कई कार्यों में ये पीछे रह जाते हैं. हालांकि ये परिस्थितियों को अच्छी तरह संभालना भी जानते हैं. वहीं, महिलाओं की बात करें तो ये हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती हैं. इनके कई सारे दोस्त भी होते हैं और सामाजिक होना इन्हें पसंद होता है.
Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
अनुराधा नक्षत्र के लिए व्यवसाय : अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वालों के लिए बिजनेस करना अच्छा होता है. इनमें नेतृत्व क्षमता भी जबरदस्त होती है. ऐसे में टीम लीडर, नेता या फिर नेतृत्व वाले कार्यों में इन्हें सफलता मिलती है. महिलाओं की बात करें तो ड्रॉइंग आदि के क्षेत्र में इनका करियर अच्छी तरह आगे बढ़ता है. पढ़ाई में भी ये काफी मेहनत करती हैं. अनुराधा नक्षत्र में सम्मोहन क्रिया, ज्योतिष शास्त्री, सिनेमा संबंधित क्षेत्र, फोटोग्राफर, फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर, औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, डेटा एक्सपर्ट, अंकशास्त्र विशेषज्ञ, खदानों में काम करने वाले, विदेश व्यापार से संबंधित लोग सफलता प्राप्त करते हैं.
अनुराधा नक्षत्र के संबंध : अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वालों का अपने माता-पिता के साथ संबंध अच्छे होते हैं. पिता के साथ बिजनेस न करना ही इनके लिए अच्छा होता है. पुरुष थोड़े पुराने विचारों के होते हैं और इनकी जोड़ी थोड़ी मॉडर्न महिला के साथ बन जाती है. हालांकि, धीरे-धीरे इनके रिश्ते बेहतर होते जाते हैं. फिर भी कह सकते हैं कि अनुराधा नक्षत्र में जन्मे लोग अपने रिश्तों का बेहद ध्यान रखते हैं.
अनुराधा नक्षत्र का स्वास्थ्य : स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, लेकिन दांतों की समस्या, सर्दी और कब्ज की समस्या कई बार हो सकती है. महिलाओं की बात करें तो उन्हें मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सिरदर्द के कारण भी परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए
अनुराधा नक्षत्र का व्यक्तित्व: पुरुषों की बात करें तो ये अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के प्रति काफी समर्पित और निष्ठावान होते हैं. वहीं महिलाएं अपने कार्य के प्रति ईमानदार और मेहनती होती हैं. इनकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर होती है. वहीं नकारात्मक पहलू की बात करें तो पुरुष अति आलोचनात्मक, बेचैन और क्रोधी होते हैं. महिलाएं काफी अपेक्षा रखने वाली होती हैं. खुद को परिस्थितियों के अनुरूप ढालने में भी इन्हें परेशानी होती है.
अनुराधा नक्षत्र संबंधी उपाय:
- अगर आपके परिवार में हमेशा अनबन होती रहती हैं या वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या बनी रहती है तो अनुराधा नक्षत्र में एक खाली बोतल लें और उस बोतल में थोड़ा-सा सरसों का तेल, आठ साबुत उड़द के दाने और एक लोहे की कील डालकर ढक्कन से बंद कर दें. अब उस बोतल को अपने ऊपर से सात बार उतारकर, जमीन में दबा दें.
- अगर आपके घर में धन का अभाव रहता है या आपके पास धन अधिक समय तक नहीं टिकता, तो अनुराधा नक्षत्र में अपने हाथ की लंबाई के बराबर एक काला धागा और एक छोटा-सा कोयला लें. अब काले धागे से उस कोयले को बांधकर, एक कपड़े में लपेटकर अपने धन वाले स्थान पर रख दें या अनुराधा नक्षत्र के दौरान पूरे दिन अपनी जेब में उस कोयले को रखें. जेब में रखने से पहले कोयले को किसी कपड़े में लपेटना न भूलें.
- अगर आपके निवास स्थान पर या आपके बिजनेस पर किसी की बुरी नजर लग गई है और आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो अनुराधा नक्षत्र में पूरे दिन काले चने को पानी में भिगो दें. अब उस भिगोये हुए काले चने के साथ थोड़ी-सी साबुत काली उड़द, काली हल्दी और थोड़ी-सी सरसों लें और एक काले कपड़े में उन्हें एक साथ बांध लें. अब उस पोटली को किसी नदी या तालाब में बहा दें. अगर उस पानी में मछलियां हों, तो और भी अच्छा है.
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 12:32 IST


