Singh Rashifal: आज नौकरी में प्रमोशन या गुड न्यूज मिलने के आसार, लव लाइफ भी शानदार, बस इस चीज पर रखें कंट्रोल
रांची. माना जाता है कि सिंह राशि के जातकों पर सूर्य भगवान की विशेष कृपा होती है, क्योंकि इस राशि के स्वामी सूर्य ही होते हैं. ऐसे में आज यानी 25 दिसंबर 2024 की ग्रह स्थिति सिंह राशि वालों के लिए कैसी रहेगी? रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) से विस्तार से जानें…
करियर
करियर के लिहाज से खासतौर पर आज जो सरकारी नौकरी वाले प्रमोशन की सोच रहे हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ जाने वाला है. दिन के खत्म होते-होते कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्य क्षेत्र से कोई अच्छी न्यूज़ आज मिलने की प्रबल संभावना है.
लव लाइफ
प्यार के मामले में भी आज का दिन बेहद शानदार जाने वाला है. पार्टनर के साथ तालमेल बैठाकर चलेंगे. कोशिश करें छोटी बातों को लेकर न बैठे रहें. आज कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. साथ ही, आज आपको अपने पार्टनर को प्रपोज करना है तो भी आज का दिन काफी अच्छा है, पॉजिटिव जवाब मिल सकता है.
स्वास्थ्य
सेहत के दृष्टिकोण से आज थोड़ा संभल कर चलना होगा. ठंडी चीजों का सेवन न करें और कोशिश करें कि थोड़ा व्यायाम करें. हाई बीपी वाले आज थोड़ा सतर्क रहें व अपने खाने में परहेज करें, बाहर का खाना खाने से बचें.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति तो फिलहाल ठीक नहीं नजर आ रही है. अनावश्यक खर्च होने की प्रबल संभावना है. इसलिए आज आलतू-फालतू खर्च करने से बचें जो जरूरी न हो, उसपर पैसा न खर्च करें. अन्यथा आने वाले समय में आपको कर्ज लेने की नौबत आ सकती है.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन तो अच्छा जाएगा, एकाग्रता बनी रहेगी. इससे आपको पढ़ने में भी काफी मजा आने वाला है. आप लंबे समय तक पढ़ पाएंगे और इस पढ़ाई से आने वाले समय में आपको काफी अच्छा नतीजा मिलने वाला है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 06:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


