Singh Rashifal: इस राशि के वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, करियर और आर्थिक वृद्धि के बनेंगे नए स्रोत, पैसों की होगी बारिश
रांची. समय-समय ग्रह अपनी चाल बदलते रहते हैं और उसका असर पूरे 12 राशि पर देखा जाता है, जिसका हर एक व्यक्ति के जीवन में भी राशि के अनुसार उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. ऐसे में खासतौर पर सिंह राशि के जो जातक हैं, उनके लिए आज ग्रहों के आधार पर दिन कैसा जाने वाला है. यह बताया झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने.
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे(रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि की बात करें, तो आज का दिन उनके लिए मिला – जुला रहने वाला है. आज यानी 15 दिसंबर को करियर के लिहाज से तो काफी उत्तम रहेगा, लेकिन लव लाइफ में थोड़ी परेशानी आ सकती है.
जाने कैसा रहेगा आज का दिन
• करियर- करियर की बात करें, तो आज सिंह राशि वालों के लिए बल्ले बल्ले है, जो जातक नई जॉब की तलाश में है या फिर अच्छा जॉब ढूंढ रहें, तो उन्हें आज खुशखबरी मिल सकती है. काम की व्यवस्ता बनी रहेगी और कार्यस्थल में आपकी प्रशंसा भी होगी. इससे आपका मन खुश रहेगा.
• लव लाइफ- लव लाइफ की बात करें, तो लव लाइफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. रिश्ते में थोड़ा तनाव आ सकता है, जिससे बहस या फिर मनमुटाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में प्यार के मामले में थोड़ी सतर्कता और समझदारी दिखानी होगी.
• स्वास्थ्य- आज का दिन स्वास्थ्य के लिए लिहाज से मिला जुला रह सकता है. क्योंकि, शनि लग्न भाव को देख रहे हैं. ऐसे में हड्डी से जुड़ी या फिर दात से जुड़ी समस्या आने की संभावना है. छोटी-मोटी समस्या होगी. इसलिए अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं, लेकिन आज अपना विशेष ध्यान रखें.
• आर्थिक स्थिति- आर्थिक स्थिति की बात करें तो आज आर्थिक स्थिति काफी शानदार रहने वाली है. कहीं से आर्थिक लाभ होने की भी पूरी संभावना है. धन का स्रोत बन सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
• शिक्षा – सिंह राशि के जातकों को आज पढ़ाई में थोड़ी रुकावट आ सकती है. एकाग्रता में थोड़ी कमी हो सकती है. ऐसे में विद्यार्थी कोशिश करें तनाव से दूर रहे व बच्चे बेवजह के मसलों में ना पड़े.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 07:40 IST