Hanuman Mantras: मंगलवार को हनुमान पूजा में इन 5 सरल मंत्रों का करें जाप, बड़े से बड़ा संकट हर लेंगे महावली
07
हनुमानजी के मंत्र का महत्व: हनुमानजी को बजरंगबली के नाम से भी पुकारा जाता है. बजरंगबली का अर्थ है, जिसके पास हीरे, वज्र जैसा शरीर हो, जिसे तोड़ा नहीं जा सकता. बलि का अर्थ है शक्तिशाली. हनुमानजी के पास अलौकिक शक्तियां हैं. शास्त्रों के अनुसर, बजरंगबली के मंत्र जाप करने से ही लोगों की परेशानियां दूर हो जाती हैं. (Image- Canva)