आज का पंचांग, 15 जनवरी 2026: मकर संक्रांति, गुरुवार व्रत, वृद्धि योग, स्नान-दान से मिलेगा पुण्य, खरमास खत्म, देखें शुभ मुहूर्त, सूर्योदय काल, अशुभ समय

आज का पंचांग, 15 जनवरी 2026: मकर संक्रांति, गुरुवार व्रत, वृद्धि योग, स्नान-दान से मिलेगा पुण्य, खरमास खत्म, देखें शुभ मुहूर्त, सूर्योदय काल, अशुभ समय

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 15 January 2026: आज मकर संक्रांति और गुरुवार व्रत है. पंचांग अनुसार, आज माघ कृष्ण द्वादशी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, तैतिल करण, वृद्धि योग, दक्षिण का दिशाशूल और वृश्चिक राशि का चंद्रमा है. वृद्धि योग में मकर संक्रांति का स्नान और दान है. ब्रह्म मुहूर्त में मकर संक्रांति का स्नान अच्छा होता है. स्नान के बाद विधिपूर्वक सूर्य देव की पूजा करें और अर्घ्य दें. सूर्य चालीसा का पाठ और आरती करें. उसके बाद तिल, गुड़, तिल के लड्डू, कपड़े, कंबल, अन्न आदि का दान करें. मकर संक्रांति पर स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और पाप मिटते हैं. इससे कुंडली का सूर्य दोष भी कम होता है. आज के दिन खिचड़ी खाने की परंपरा है. य​ह सुपाच्य होती है और पौष्टिक भी. खिचड़ी की वजह से मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहा जाता है. इस दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. उत्तरायण में दिन बड़े और रात छोटी होती है. उत्तरायण को देवताओं का दिन कहा जाता है. आज से खरमास का समापन भी हो गया है.

जो लोग आज गुरुवार का व्रत हैं, वे भगवान विष्णु की पूजा करें. उनको पीले फूल, तुलसी के पत्ते, पंचामृत, धूप, दीप, फल, गुड़, चने की दाल आदि अर्पित करें. विष्णु सहस्रनाम और विष्णु चालीसा का पाठ करें. गुरुवार व्रत कथा सुनें और विष्णु जी की आरती करें. इस व्रत और पूजा से जीवन सुखमय होता है, जल्द विवाह के योग बनते हैं और कुंडली में गुरु की स्थिति भी मजबूत होती है. आज के दिन आप पीले रंग की वस्तुओं जैसे हल्दी, चने की दाल, केसर, गुड़, पीतल आदि का दान करें, लाभ होगा. आइए पंचांग से जानते हैं मकर संक्रांति के दिनभर के मुहूर्त, अशुभ समय, सूर्योदय काल आदि के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 15 जनवरी 2026

आज की तिथि- द्वादशी – 08:16 पी एम तक, फिर त्रयोदशी
आज का नक्षत्र- ज्येष्ठा – 05:47 ए एम, जनवरी 16 तक, उसके बाद मूल
आज का करण- तैतिल – 08:16 पी एम तक, फिर गर – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- वृद्धि – 08:38 पी एम तक, उसके बाद ध्रुव
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- वृश्चिक- 05:47 ए एम, जनवरी 16 तक, फिर धनु

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 07:15 ए एम
सूर्यास्त- 05:46 पी एम
चन्द्रोदय- 05:20 ए एम, जनवरी 16
चन्द्रास्त- 02:34 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:10 पी एम से 12:52 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:16 पी एम से 02:58 पी एम
अमृत काल: 07:59 पी एम से 09:46 पी एम
निशिता मुहूर्त: 12:04 ए एम, जनवरी 16 से 12:58 ए एम, जनवरी 16

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 07:15 ए एम से 08:34 ए एम
चर-सामान्य: 11:12 ए एम से 12:31 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:31 पी एम से 01:50 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 01:50 पी एम से 03:08 पी एम
शुभ-उत्तम: 04:27 पी एम से 05:46 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

अमृत-सर्वोत्तम: 05:46 पी एम से 07:27 पी एम
चर-सामान्य: 07:27 पी एम से 09:08 पी एम
लाभ-उन्नति: 12:31 ए एम से 02:12 ए एम, जनवरी 16
शुभ-उत्तम: 03:53 ए एम से 05:34 ए एम, जनवरी 16
अमृत-सर्वोत्तम: 05:34 ए एम से 07:15 ए एम, जनवरी 16

आज के अशुभ समय

यमगण्ड- 07:15 ए एम से 08:34 ए एम
गुलिक काल- 09:53 ए एम से 11:12 ए एम
राहुकाल- 01:50 पी एम से 03:08 पी एम
दुर्मुहूर्त- 10:45 ए एम से 11:27 ए एम, 02:58 पी एम से 03:40 पी एम
दिशाशूल- दक्षिण

शिववास

नन्दी पर – 08:16 पी एम तक, उसके बाद भोजन में.

Source link

Previous post

Makar Sankranti 2026: 5 शुभ संयोग में मकर संक्रांति आज, जानें मुहूर्त, स्नान का समय, पूजा विधि, मंत्र, दान से लेकर सबकुछ

Next post

Aaj Ka Love Rashifal: सिंह वालों की​ किसी खास से होगी मुलाकात, तुला करेंगे सरप्राइज, धनु के प्यार में उथल-पुथल! जानें आज का लव राशिफल

You May Have Missed