किचन का ये छोटा सा सामान बढ़ा सकता है तनाव, झगड़ा और बीमारी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे वास्तु की ये गलती?
Kitchen Dustbin Tips: हर घर में किचन को सबसे अहम जगह माना जाता है. यही वो स्थान है जहां से पूरे परिवार की सेहत, ऊर्जा और रोजमर्रा की लाइफ जुड़ी होती है. वास्तु शास्त्र में भी किचन को अग्नि तत्व से जोड़ा गया है और कहा जाता है कि यहां रखी गई हर चीज घर की पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी पर असर डालती है. आज के समय में जब साफ-सफाई और हाइजीन पर खास ध्यान दिया जाता है, तब किचन में डस्टबिन रखना आम बात हो गई है. सब्जियों के छिलके, बचा हुआ खाना या कचरा तुरंत फेंकने के लिए लोग किचन में ही डस्टबिन रख देते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वास्तु के हिसाब से किचन में डस्टबिन रखना सही है? कई लोगों का मानना है कि इससे घर की ऊर्जा खराब होती है, जबकि कुछ लोग इसे रोजमर्रा की जरूरत मानते हैं. अकसर देखा गया है कि जिन घरों में बिना सोचे-समझे किचन में डस्टबिन रखा जाता है, वहां धीरे-धीरे मानसिक तनाव, आपसी मतभेद और सेहत से जुड़ी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं.
वास्तु मान्यताओं के मुताबिक किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं होती, बल्कि यह मां अन्नपूर्णा का स्थान माना जाता है. ऐसे में यहां गंदगी, कचरा या बदबू वाली चीजें रखने से नकारात्मक असर पड़ सकता है, अगर आप भी इस उलझन में हैं कि किचन में डस्टबिन रखना चाहिए या नहीं, तो इस लेख में आपको इससे जुड़े सभी जरूरी नियम आसान भाषा में समझाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य रवि पराशर से.
किचन में डस्टबिन रखना सही है या गलत?
वास्तु की मानें तो किचन में डस्टबिन रखना अच्छा नहीं माना जाता. वजह साफ है-डस्टबिन में जमा कचरा गंदगी, बदबू और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. किचन में जहां शुद्ध भोजन बनता है, वहां कचरा रखने से ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है. माना जाता है कि इससे घर में तनाव, चिड़चिड़ापन और आपसी अनबन बढ़ने लगती है.
किचन में डस्टबिन रखने से क्या बुरा असर पड़ता है?
अगर लंबे समय तक किचन में डस्टबिन रखा जाए, तो इसका असर सिर्फ माहौल पर ही नहीं बल्कि रिश्तों और सेहत पर भी दिखने लगता है. परिवार के सदस्यों में बेवजह गुस्सा, थकान और मन भारी रहने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. कई बार घर में पैसे रुकने लगते हैं और खर्चे अचानक बढ़ जाते हैं. वास्तु मान्यताओं के अनुसार यह मां अन्नपूर्णा की नाराजगी का संकेत भी माना जाता है.
मजबूरी में डस्टबिन रखना पड़े तो क्या करें?
आज की लाइफस्टाइल में हर किसी के लिए किचन से डस्टबिन हटाना आसान नहीं होता, अगर मजबूरी में आपको किचन में डस्टबिन रखना ही पड़े, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहली बात, डस्टबिन खुला नहीं होना चाहिए. हमेशा ढक्कन वाला डस्टबिन ही रखें, ताकि गंदगी और बदबू बाहर न फैले.
डस्टबिन रखने की सही दिशा कौन सी है?
वास्तु के मुताबिक डस्टबिन रखने के लिए घर की दक्षिण दिशा या दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण सबसे बेहतर माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिशा से नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है, अगर डस्टबिन इसी दिशा में रखा जाए, तो उसका बुरा असर काफी हद तक कम हो जाता है.
उत्तर दिशा में डस्टबिन क्यों नहीं रखना चाहिए?
उत्तर दिशा को धन और तरक्की से जोड़ा जाता है, अगर इस दिशा में डस्टबिन रखा जाए, तो पैसों से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. साथ ही घर में झगड़े, मानसिक बेचैनी और तनाव का माहौल बन सकता है. इसलिए भूलकर भी उत्तर दिशा में डस्टबिन न रखें.

मंदिर के पास या नीचे डस्टबिन रखना कितना सही?
कई घरों में जगह की कमी के कारण लोग मंदिर के नीचे या पास डस्टबिन रख देते हैं, जो वास्तु के हिसाब से गलत माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है और घर में सुख-शांति पर असर पड़ सकता है. कोशिश करें कि पूजा स्थल के आसपास साफ-सफाई बनी रहे.
डस्टबिन इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
डस्टबिन रोज खाली करना बेहद जरूरी है. उसमें कचरा जमा न होने दें. समय-समय पर उसे धोकर साफ रखें. गीला और सूखा कचरा अलग रखना भी अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि साफ-सफाई से नकारात्मक ऊर्जा खुद ही कम होने लगती है और घर का माहौल हल्का महसूस होता है.


