Makar Sankranti Muhurat 2026: 15 जनवरी को मकर संक्रांति, ब्रह्म मुहूर्त में करें स्नान, आज ही देख लीजिए पूरे दिन के शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: मकर संक्रांति के दिन का ब्रह्म मुहूर्त प्रात:काल में 05 बजकर 27 मिनट से सुबह 06 बजकर 21 मिनट तक है. ब्रह्म मुहूर्त को स्नान के लिए सबसे उत्तम समय माना जाता है. ऐसे में आप मकर संक्रांति पर स्नान इस समय में कर सकते हैं. इसके बाद आप सूर्योदय 07:15 ए एम के बाद भी कर सकते हैं. उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजा करें. इस दिन का प्रातः सन्ध्या मुहूर्त 05:54 ए एम से 07:15 ए एम तक है.
शुभ-उत्तम मुहूर्त: मकर संक्रांति पर शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह में 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक है. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद आप शुभ-उत्तम मुहूर्त में दान कर सकते हैं. इस दिन का दूसरा शुभ-उत्तम मुहूर्त शाम के समय है. शुभ-उत्तम मुहूर्त शाम में 04:27 पी एम से लेकर 05:46 पी एम तक है.
चर-सामान्य मुहूर्त: मकर संक्रांति के दिन का चर-सामान्य मुहूर्त 11:12 ए एम से लेकर दोपहर 12:31 पी एम तक है.
अभिजीत मुहूर्त: मकर संक्रांति पर अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक है. खरमास का समापन हो गया है, आपको कोई शुभ काम करना है तो अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं.
लाभ-उन्नति मुहूर्त: मकर संक्रांति के अवसर पर आप किसी काम में उन्नति की उम्मीद कर रहे हैं तो लाभ-उन्नति मुहूर्त में उसका प्रारंभ करें. लाभ-उन्नति मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 31 मिनट से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट तक है.
विजय मुहूर्त: मकर संक्रांति के दिन का विजय मुहूर्त दोपहर में 02 बजकर 16 मिनट से दोपहर 02 बजकर 58 मिनट तक है. इस मुहूर्त में आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. कठिन कार्यों में विजय प्राप्ति के लिए यह समय उत्तम है.
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: मकर संक्रांति पर अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर में 01 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगा. यह दिन का अमृत-सर्वोत्तम समय है.
गोधूलि मुहूर्त: 15 जनवरी को गोधूलि मुहूर्त शाम को 05:44 पी एम से लेकर शाम 06:11 पी एम तक है.
अमृत काल का समय: मकर संक्रांति का अमृत काल शाम को 07 बजकर 59 मिनट से रात में 09 बजकर 46 मिनट तक है.
मकर संक्रांति अशुभ समय
राहुकाल: मकर संक्रांति के दिन का राहुकाल दोपहर में 01 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा और यह दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक है. राहुकाल में आपको कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए. शुभ कार्यों के लिए राहुकाल वर्जित है.


