12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम सोमनाथ, गजनी आया, चला गया… सोमनाथ अमर रहा! जानें इस मंत्र जप के फायदे और इतिहास
12 Jyotirlingas Somnath: ‘सौराष्ट्रे सोमनाथं च, श्री शैले मल्लिकार्जुनम्, उज्जयिन्यां महाकालम् ऊंकारमअमलेश्वरम्.’ द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम की यह पंक्ति दर्शाती है कि जब भारत के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों का वर्णन होता है, तब सबसे पहले सोमनाथ का उल्लेख आता है. यह भारत की संस्कृति में सोमनाथ का अग्रिम स्थान तथा उसके अविनाशी सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व को दर्शाता है. पिछले दो दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोमनाथ मंदिर स्वर्णिम युग में प्रविष्ट हुआ है. साल 2026 में महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ पर 1026 में किए गए प्रथम आक्रमण के हजार वर्ष पूर्ण हो गए हैं. वीडियो में देखें मंत्र जप के फायदे और इतिहास…
12 ज्योतिर्लिंगों में प्रथम सोमनाथ, जानें इस मंत्र जप के फायदे और इतिहास


