घर में हनुमान जी की फोटो कहां लगानी चाहिए? किस परेशानी के लिए कौन सी दिशा सबसे शुभ, जानिए इससे जुड़ी सच्चाई

घर में हनुमान जी की फोटो कहां लगानी चाहिए? किस परेशानी के लिए कौन सी दिशा सबसे शुभ, जानिए इससे जुड़ी सच्चाई

Hanuman ji ki Photo Kis Disha Me Lagani Chahiye: सनातन धर्म में वास्तुशास्त्र का बहुत महत्व है. इसलिए लोग वास्तु को देखकर ही घर में कोई भी चीज रखते हैं. यहां तक की भगवान की फोटो तक. धर्म ग्रंथों के अनुसार, देवी-देवताओं की तस्वीरें सिर्फ सजावट के लिए नहीं, बल्कि वे सकारात्‍मक ऊर्जा का केंद्र होती हैं. ये भी सच है कि, हनुमान जी की तस्वीर घर में एक शक्ति एवं रक्षा कवच की तरह काम करती है. यानी घर में हनुमान जी की फोटो लगाने से न केवल संकट दूर होते, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. लेकिन, इससे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर हनुमानजी की पूजा लगाएं कहां? हनुमानजी की फोटो लगाने की शुभ दिशा कौन? आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में-

सही दिशा में हनुमानजी की फोटो क्यों लगाएं

हनुमान जी की तस्वीर को सही दिशा और स्थिति में लगाने से बीमारियां, कर्ज, परेशानियां और प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याएं हल हो सकती हैं.

किन परेशानी में किस दिशा में लगाएं हनुमानजी की फोटो

बीमारी में: यदि घर से बीमारी नहीं जा रही हो, तो सजीवनी बूटी लिए हुए हनुमान जी की फोटो घर की उत्तर दिशा में लगाएं. ऐसा करने से बीमारी का बोझ हल्का हो सकता है.

संकट में: यदि संकट और परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही हों, तो गदा लिए हनुमान जी की फोटा पूर्व दिशा में लगानी चाहिए. इससे घर में खुशहाली आ सकती है.

कर्ज में: कर्ज़ और पैसों की परेशानी हो, तो दरिद्रता दूर करने के लिए माता सीता रामजी के चरणों में बैठे नुमान जी की फोटो दक्षिण दिशा में लगाएं.

प्रॉपर्टी मामले में: यदि घर नहीं बन पा रहा हो या प्रॉपर्टी संबंधी परेशानी हो, तो आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी की फोटो उत्तर दिशा लगाएं.

दीपक जरूर जलाएं: ध्यान रहे कि फोटो लगाने के बाद हनुमान जी के सामने दीपक अवश्य जलाएं. ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियों दूर हो सकती हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

Previous post

इस खास छिद्र वाले शिवलिंग से जाता है पाताल लोक का रास्ता, भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थी स्थापना

Next post

1,000 साल से भी पुराने इस मंदिर में हर साल बढ़ रहे गणेशजी, कलयुग के अंत में लेगी पूर्ण आकार

You May Have Missed