इस खास छिद्र वाले शिवलिंग से जाता है पाताल लोक का रास्ता, भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थी स्थापना

इस खास छिद्र वाले शिवलिंग से जाता है पाताल लोक का रास्ता, भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थी स्थापना

Last Updated:

Lakshmaneshwar Mahadev Mandir: वैसे तो आपने कई मंदिरों में दर्शन किए होंगे लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा शिवलिंग मौजूद है, जहां से पाताल लोक का रास्ता जाता है. साथ ही इस शिवलिंग की स्थापना भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थी. इस शिवलिंग के दर्शन करने मात्र से सभी भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर के बारे में खास बातें…

ख़बरें फटाफट

Lakshmaneshwar Mahadev Mandir: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 120 किलोमीटर दूर बसे खरौद में स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर न सिर्फ धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि रहस्यमयी कारणों से भी विख्यात है. यहां मौजूद शिवलिंग अन्य शिवलिंगों से काफी अलग और अद्भुत है, जिस वजह से भी दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की खासियत यह है कि यहां से पाताल लोक का रास्ता निकलता है. जी हां, आपने सही सुना. इस शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस शिवलिंग में छोटे छोटे छिद्र मौजूद हैं, जिससे इस शिवलिंग का लक्ष लिंग भी कहा जाता है.

शिवलिंग में एक लाख छोटे-छोटे छिद्र
माना जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थी. कहा जाता है कि जब भगवान राम ने खर और दूषण जैसे राक्षसों का वध किया, तब इस स्थान का नाम खरौद पड़ा और यहीं लक्ष्मण ने शिवलिंग स्थापित किया, जिसकी वजह से मंदिर का नाम लक्ष्मणेश्वर महादेव पड़ा. शिवलिंग की स्थापना कर ब्रह्म हत्या दोष का निवारण किया था. मंदिर की असली पहचान इसका अनोखा शिवलिंग है जिसमें लगभग एक लाख छोटे-छोटे छिद्र मौजूद हैं. इन्हीं छिद्रों की वजह से इसे लक्ष लिंग भी कहा जाता है. इस छिद्रों वाले शिवलिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर आते हैं.

पाताल लोक से जुड़ा हुआ है यह शिवलिंग
कुछ ही लोग जानते हैं कि इस शिवलिंग में एक खास छेद है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह सीधा पाताल लोक से जुड़ा हुआ है. इस छेद में चाहे कितना भी पानी डालो, वह कभी भरता नहीं है. लोग मानते हैं कि पानी सीधे पाताल लोक में चला जाता है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात पर विश्वास नहीं करते.

धर्म, इतिहास और रहस्य तीनों का अनोखा मेल
मंदिर की वास्तुकला भी अपने आप में बेहद आकर्षक है. पत्थरों से बनी इसकी पुरानी संरचना से पता चलता है कि यह मंदिर कितना प्राचीन होगा. यहां आने वाले भक्त पूरे मन से प्रार्थना करते हैं और मानते हैं कि यहां मांगी गई मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. यह मंदिर सच में वह जगह है जहां धर्म, इतिहास और रहस्य तीनों का अनोखा मेल देखने को मिलता है. यहां का शांत वातावरण, कहानियां और शिवलिंग का रहस्य हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

खास छिद्र वाले शिवलिंग से जाता पाताल लोक का रास्ता, लक्ष्मण ने की थी स्थापना

Source link

Previous post

Weekly Horoscope 17 To 23 November 2025: कर्क, कन्या, धनु समेत 6 राशियों का भाग्योदय से होगा अच्छा धन लाभ, परिवार और नौकरी की टेंशन भी रहेगी कम, शुक्र और मंगल गोचर से होगा फायदा

Next post

घर में हनुमान जी की फोटो कहां लगानी चाहिए? किस परेशानी के लिए कौन सी दिशा सबसे शुभ, जानिए इससे जुड़ी सच्चाई

You May Have Missed