गिफ्ट में किसी को भी भूलकर न दें ये 10 चीजें, होगा अहित, रिश्तों में बढ़ सकती हैं दूरियां, जानें कैसा हो तोहफा

गिफ्ट में किसी को भी भूलकर न दें ये 10 चीजें, होगा अहित, रिश्तों में बढ़ सकती हैं दूरियां, जानें कैसा हो तोहफा

Uphar me kya de aur kya na den: वर्षों से एक-दूसरे को तोहफे देने की परंपरा चली आ रही है. जब भी कोई शादी-ब्याह, जन्मदिन, तीज-त्योहार होता है तो रिश्तेदार, दोस्त, जानने वाले करीबी एक-दूसरे को कुछ न कुछ अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुसार तोहफा देते ही हैं. अगर बोलें कि पहले जहां यह चलन थोड़ा कम था तो वहीं आज के आधुनिकता के इस दौर में गिफ्ट लेने-देने का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. जब आप किसी को तोहफा देते हैं तो सामने वाले के प्रति अपना, प्यार, अपनापन ही व्यक्त करते हैं

हालांकि, गिफ्ट देने का चलन प्राचीन काल से है, लेकिन आधुनिक युग में इसका स्वरूप काफी बदल गया है. कुछ लोग अब इसे दिखावे के रूप में प्रयोग करते हैं. कुछ लोग कुछ चीजों का दान भी गिफ्ट के स्वरूप में करते हैं. ज्योतिषाचार्य, न्यूमेरोलॉजिस्ट और एस्ट्रो वास्तु विशेषज्ञ डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के मुताबिक, गिफ्ट और दान दोनों ही वस्तुएं लिए और दिए जाते हैं पर दोनों के उद्देश्य अलग होते हैं. दान को ग्रह-नक्षत्रों की शांति और पुण्य फल की प्राप्ति के लिए दिया या लिया जाता है. वहीं, गिफ्ट का लेन-देन किसी खास खुशी के अवसर पर किया जाता है.

कौन सी चीजें तोहफे में नहीं देना चाहिए
ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित कहते हैं कि तोहफा तो हर कोई देता है, लेकिन कुछ चीजों को भूलकर भी गिफ्ट के रूप में नहीं देना चाहिए. कुछ चीजें इस प्रकार हैं-

किसी भी मित्र या सगे-संबंधी को कभी भी काले कपड़े, कंघी, घड़ी, परफ़्यूम, जूते-चप्पल आदि गिफ्ट में नहीं देने चाहिए. घड़ी देने से आपके और गिफ्ट लेने वाले व्यक्ति के संबंधों में एक निश्चित समयावधि के पश्चात दूरी आ सकती है, इसलिए घड़ी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए.

-काले कपड़े और जूते चप्पल, छाता आदि पर शनि ग्रह का आधिपत्य है, इसलिए गिफ्ट में शनि से संबंधित वस्तुएं भी देने से बचना चाहिए.

अधिकतर लोग तोहफे में परफ़्यूम, कंघी आदि देते हैं. ये चीजें शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करती हैं. शुक्र हमारे जीवन में लग्ज़री, वेल्थ, रिश्तों का कारक है, इसलिए इस तरह के गिफ्ट देने से भी परहेज़ करें.

-इनके अलावा, नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, तलवार, बैग, पर्स, देवी-देवताओं की मूर्ति, रूमाल जैसी चीजें भी तोहफे में देने से बचना चाहिए.

कौन सी चीजें गिफ्ट में दे सकते हैं
सरकारी चिह्नयुक्त कोई भी वस्तु, पुरातन महत्व वाली वस्तु और विज्ञान से जुड़ी चीजें, चांदी का गिफ्ट अगर चंद्रमा शुभ स्थिति में है तो दे सकते हैं. गिफ्ट में मिठाई देना आपके मंगल को शुभ करता है. बच्चों के लिए स्टेशनरी या खिलौने देना आपके बुध को शुभ करता है. धार्मिक पुस्तकें गिफ्ट में दी जा सकती हैं. रेशमी वस्त्र, चार पहिया वाहन, सुख-सुविधा से जुड़े सामान, स्त्रियों के प्रसाधन की वस्तुएं गिफ्ट में दी या ली जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: पति-पत्नी में चल रही अनबन चांदी के बर्तन में जलाएं ये 2 चीज, बढ़ेगा प्रेम, गृह क्लेश आर्थिक तंगी का भी होगा निवारण

Tags: Astrology, Dharma Culture, Vastu tips

Source link

Previous post

Daily Horiscope: धनु राशिवाले लेन-देन में रखें सावधानी, कुंभवालों को होगा अचानक धन लाभ, जानें 12 राशि का हाल

Next post

आज नया मकान या कार खरीदेंगे, विदेश से होगा धन लाभ! लेकिन उधार देने से बचें, जानें अपना भविष्यफल

You May Have Missed