संयोग से बार-बार पड़ रही है 7 नंबर पर नजर, न करें नजरअंदाज, मिल रहे हैं बड़े संकेत, यूं ही नहीं कहते एंजल नंबर

संयोग से बार-बार पड़ रही है 7 नंबर पर नजर, न करें नजरअंदाज, मिल रहे हैं बड़े संकेत, यूं ही नहीं कहते एंजल नंबर

हाइलाइट्स

ज्योतिषी के अनुसार, 7 एक एंजेल नंबर है. गणित की भाषा में ये नंबर सिर्फ न्यूमैरिक पैटर्न होते हैं.

Secrete Behind 7 Number : हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व और अंकज्योतिष में मूलांक का. आपने इसके बारे में सुना भी होगा और शायद लकी अंक के बारे में जानते भी होंगे. यहां हम बात कर रहे हैं किसी ऐसे अंक की, जिसे जादुई अंक के नाम से जाना जाता है और यदि यदि य​ह हमें बार-बार दिखाई देता है तो ऐसी स्थिति में आपके लिए यह कई शुभ संकेत दे रहा होता है. 7 अंक कितना शुभ होता है इस बात का अंदाजा आप कुछ लाइनों से लगा सकते हैं, जैसे आपने सप्तर्षि तारों के बारे में सुना होगा, सात समुद्रों के बारे में, सप्ताह में भी सात दिनों का संबंध या फिर 7 मुखी रुद्राक्ष. इन सभी में 7 अंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में आज हमें बताने जा रहे हैं 7 अंक के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

एंजेल नंबर है 7
ज्योतिषी के अनुसार, 7 एक एंजेल नंबर है. हालांकि गणित की भाषा में ये नंबर सिर्फ न्यूमैरिक पैटर्न होते हैं लेकिन, इन्हें यदि अंक विशेषज्ञ की मानें तो ये अंक ब्रह्मांड का संकेत होते हैं. आपने कभी ऐसा भी देखा होगा कि आपको कोई अंक लगातार दिखाई दे रहा है, जैसे किसी गाड़ी को देखने पर उसका नंबर 777 दिखाई देना, आप जब घड़ी में समय देखते हैं तो 7 बजकर 7 मिनट हो रहे होते हैं और यदि कोई फोन नंबर देखते या लिखते हैं तो उसमें 7 अंक अधिक नजर आता है. कहने का मतलब यह कि, आपको ये नंबर पैटर्न भी और सिंगल किसी भी तरह से नजर आते हैं लेकिन एक तरह से मिस्ट्री नंबर कहलाता है.

यह भी पढ़ें – अछूत के वेश में पहुंचे थे भगवान विश्वनाथ, तब आदि शंकर ने रास्ते से हटने को कहा था, ऐसी थी भगवान के साथ उनकी पहली मुलाकात

एंजेल नंबर 7 का अर्थ
यदि आपको 7 नंबर लगातार बार-बार दिखाई दे रहा है तो यह संकेत हो सकता है कि आपको आध्यात्म से जुड़ना चाहिए. यह संकेत देता है कि आपको अपने लिए कुछ करना चाहिए. यह लगातार दिखाई देने का मतलब है कि आपके मन में कोई भ्रम है तो उसे दूर करना चाहिए. आपको आने वाले समय के लिए तैयार रहना चाहिए. यह आपको कई बार सावधान भी करता है. कहने का ​अर्थ यह कि, जरूरी नहीं कि 7 नंबर आपको सिर्फ शुभ संकेत ही दे यह आपको कई बार बुरे और अशुभ संकेत भी देता है.

यह भी पढ़ें – घर में इस खास दिन लगाएं तुलसी का पौधा, सदा बनी रहेगी सुख-समृद्धि, 12 महीनों में इस महीने का है विशेष महत्व

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

Previous post

Weekly Horoscope: मकर राशि वाले कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाएंगे, कुंभ मीन वालों को संतान संबंधी चिंताएं करेंगी परेशान

Next post

Pitru Paksha 2024: षष्ठी श्राद्ध आज, मूलांक 6 वाले पा सकते पितृ और कालसर्प दोष के साथ कष्टों से मुक्ति, जानें उपाय

You May Have Missed