यहां हनुमानजी की नाभि से निकलता है रहस्यमयी जल, भूत-प्रेत की बाधा होती है दूर, दर्शन से पहले सवा महीने करने पड़ते हैं परहेज

यहां हनुमानजी की नाभि से निकलता है रहस्यमयी जल, भूत-प्रेत की बाधा होती है दूर, दर्शन से पहले सवा महीने करने पड़ते हैं परहेज

Last Updated:

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हनुमानजी का बेहद चमत्कारी मंदिर है. इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से भूत-प्रेत, रोग-दोष और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है. लेकिन इस मंदिर में दर्शन करने से पहले भक्तों को सवा महीने ये परहेज करने पड़ते हैं. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में खास बातें…

देशभर में रामभक्त हनुमानजी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जो अपनी अलग-अलग मान्यताओं के लिए जाने जाते हैं. कहीं बालाजी सरकार के रूप में भगवान हनुमान बाधाओं को हरते हैं, तो कहीं भूत-प्रेतों से छुटकारा पाने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. भगवान हनुमान का ऐसा ही एक प्राचीन मंदिर मध्यप्रदेश में भी है, जहां उनकी नाभि से रहस्यमयी जल निकलता है और उस जल को ग्रहण करने के लिए भक्तों की लाइन लगी होती है. मान्यता है कि यहां हनुमानजी के दर्शन करने से मात्र से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और हर कष्ट से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में खास बातें और महत्व…

यहां हनुमानजी ने किया था विश्राम
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नागपुर-छिंदवाड़ा रोड पर जामसांवली हनुमान मंदिर है, जो जाम नदी और सर्पा नदी के पास बसा है. कहा जाता है कि जब भगवान हनुमान मेघनाथ के प्रहार से मूर्छित लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लेकर लौट रहे थे तो इसी जगह पर उन्होंने कुछ देर विश्राम किया था. इसी वजह से इस मंदिर में भगवान हनुमान की प्रतिमा विश्राम अवस्था में है. मंदिर में पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी की विशाल मूर्ति है, जिसकी नाभि से जल भी निकलता है. भक्तों का मानना है कि जो भी इस जल को ग्रहण करता है, उसे रोगों से और भूत-प्रेत की बाधाओं से मुक्ति मिलती है. भक्त अपने परिवार जनों के स्वास्थ्य के लिए जल लेकर जाते हैं.

दर्शन करने के लिए ये परहेज जरूरी
प्रतिमा से निकलने वाली जलधारा कहां से निकली, ये बात किसी को नहीं पता है. मान्यताओं की मानें तो अगर किसी पर नकारात्मक ऊर्जा का साया होता है तो खास तौर पर उसे मंदिर में आने की सलाह दी जाती है. ऐसा होने पर नाभि से निकलने वाला जल पीकर ननकारात्मक ऊर्जा को हटाया जा सकता है, लेकिन मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद सवा महीने का परहेज भी करना होता है, जिसमें लहसुन, प्याज, मंदिरा और बुरे आचरणों को छोड़ना पड़ता है.

दोषों से मिलती है मुक्ति
जामसांवली मंदिर दोषों से मुक्ति के लिए भी प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि अगर कुंडली में शनि या मंगल दोष है तो इस मंदिर में आकर पूजा-अर्चना करने से दोषों से मुक्ति मिलती है. मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए आसाढ़ के पहले मंगलवार को हनुमान को लाल चोला या लंगोटा चढ़ाने की प्रथा चलती आई है. मंदिर को लेकर भक्तों के बीच एक किंवदंती फैली है कि पहले हनुमान जी की प्रतिमा खड़ी थी, लेकिन जब कुछ डाकुओं ने पीपल के पेड़ के नीचे से खजाना चुराना चाहा तो खजाने की रक्षा करने के लिए मूर्ति वर्तमान स्थिति में आ गई और आज भी उसी अवस्था में है. पीपल के पेड़ के नीचे खजाना होने के कोई प्रमाण मौजूद नहीं हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

यहां हनुमानजी की नाभि से निकलता है रहस्यमयी जल, भूत-प्रेत की बाधा होती है दूर

Source link

Previous post

Chhath Puja Katha 2025: जब सूर्यदेव ने असुर को दिया पुत्र बनने का वरदान, जानिए छठ व्रत से जुड़ी कर्ण की संपूर्ण कहानी

Next post

Aaj ka Vrishchik Rashifal: आज सुबह बनेगा दुर्लभ संयोग, पिता पक्ष में ह्रास कारक योग, शत्रुओं की वृद्धि

You May Have Missed