Budh Transit 2025 Negative Effects: वृश्चिक में बुध गोचर, ये 3 राशिवाले 1 माह रहें सावधान! फूंक-फूंककर रखें कदम, जानें अशुभ प्रभाव
वृश्चिक में बुध गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव
इस समय में मिथुन वालों को सोच विचार और समझदारी से काम लेना होगा, खासकर कार्यस्थल पर. नहीं तो आपको हानि हो सकती है. सहकर्मियों के साथ वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. वाणी पर संयम रखें और सही से बात करें. इस एक माह में अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं.
सिंह: बुध का गोचर सिंह राशिवालों के पारिवारिक जीवन में कलह और क्लेश का कारण बन सकता है. बुध गोचर सिंह राशि के 4वें भाव में हुआ है, इस भाव से व्यक्ति के पारिवारिक जीवन और घर परिवार से जुड़े मामलों का विचार करते हैं.
बुध गोचर से सिंह राशिवालों के पारिवारिक जीवन में वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है. परिवार के लोगों की बातों को धैर्य और शांत मन से सुनें. दूसरों की बातों पर अपने विचार शांति से रखें. मतभेद होने पर गुस्से पर नियंत्रण रखें. इस बीच आपको अपनी मां की सेहत का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है.
धनु: बुध का गोचर धनु राशि के लोगों को सावधान करने वाला है. इस एक माह में आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना है, साथ ही उन लोगों से भी, जो सामने दोस्त और पीठ पीछे गुप्त शत्रु जैसा व्यवहार करते हैं.
बुध का गोचर धनु के 12वें भाव में हुआ है. इस घर से व्यक्ति के खर्च, विदेश और अध्यात्म से जुड़ी बातों का विचार करते हैं. इस समय में आप फिजूलखर्च न करें, वरना धन संकट में फंस सकते हैं. गुप्त शत्रुओं की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने कार्य और व्यवहार की समीक्षा करें, आपको नए रास्ते मिल सकते हैं.


