Bhai Dooj 2025 Wishes: थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना… भाई दूज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, रिश्ता होगा मजबूत

Bhai Dooj 2025 Wishes: थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना… भाई दूज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, रिश्ता होगा मजबूत

Bhai Dooj 2025 Wishes: पांच दिवसीय दिवाली पर्व के आखिरी यानी पांचवें दिन भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. इस दौरान बहनें अपने भाइयों को प्यार के साथ अपने हाथों से बना हुआ भोजन खिलाती हैं. तो भाई भी अपनी बहन को आशीर्वाद और गिफ्ट देते हैं. इस दिन एक-दूसरे को शुभकामना देने की परंपरा भी है. इसी वजह से इस दिन केवल भाई-बहन ही नहीं बल्कि बाकी लोग भी एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी भाई दूज के मौके पर अपने भाई-बहनों के साथ दोस्त और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश (Bhai Dooj Wishes) भेजना चाहते हैं. तो यहां दिए जा रहे मैसेज, कोट्स और व्हाट्सएप मैसेज की मदद ले सकते हैं. ऐसा करने से अपनो का दिन खास बन सकता है.

भाई दूज भेजे जाने वाले शुभकामना संदेश

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज.
Happy Bhai Dooj 2025

थाल सजाकर कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनिया से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे.
Happy Bhai Dooj 2025

बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत,
बस भाई को मिले खुशियां अपार.
Happy Bhai Dooj 2025

नासमझ है तेरी गुड़िया,
गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर,
चल उसको अब साफ कर.
Happy Bhai Dooj 2025

प्यारी बहन को प्रेम के साथ,
मुबारक हो भाई दूज का त्योहार.
Happy Bhai Dooj 2025

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगों उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.
Happy Bhai Dooj 2025

खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा उसके जीवन में.
Happy Bhai Dooj 2025

दिल की यह कामना है,
कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे,
और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे.
Happy Bhai Dooj 2025

Source link

Previous post

Aaj Ka Mithun Rashifal : प्रेम में बढ़ेगी मिठास, करियर में मिलेंगे तरक्की के अवसर, जानें कैसा रहेगा आज मिथुन राशि वालों का दिन

Next post

Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन है खास! जानें कैसा रहेगा आपका करियर, प्यार और सेहत का हाल

You May Have Missed