Weekly Horoscope 20 to 26 October 2025: दिवाली का यह सप्ताह कर्क, तुला समेत 7 का राशियों के लिए बेहद शुभ, माता लक्ष्मी की कृपा से हर इच्छा होगी पूरी, बुध गोचर से होगा फायदा
Weekly Horoscope 20 to 26 October 2025: अक्टूबर के इस सप्ताह की शुरुआत दीपावली महापर्व से हो रही है. साथ ही इस सप्ताह ग्रहों के राजकुमार बुध तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं. गुरु ग्रह कर्क राशि में गोचर कर चुके हैं तो मंगल ग्रह भी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जहां उनकी बुध ग्रह के साथ युति बनेगी. साथ ही इस सप्ताह चंद्रमा के तुला राशि में आने से गुरु और चंद्रमा एक दूसरे से केंद्र भाव में होकर गजकेसरी योग का निर्माण करेंगे. शुभ योग और ग्रह-नक्षत्र के शुभ प्रभाव से दिवाली का यह सप्ताह सप्ताह कर्क, तुला समेत 7 राशियों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है. वहीं कन्या, मीन समेत कई राशियों के लिए यह सप्ताह उतार चढ़ाव वाला है. साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं दिवाली वीक मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…
मेष साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Mesh Weekly Rashifal)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Vrishabha Weekly Rashifal)
दिवाली के इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को अपनी चल रही परेशानियों का समाधान प्राप्त होगा. इस सप्ताह आपको सभी कार्यों में मानसिक सुख की प्राप्ति हो सकती है. दिवाली की वजह से घर में धार्मिक माहौल रहेगा और नए नए पकवान का आनंद लेंगे. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बने रहेंगे, वाहन इत्यादि चलाते समय सावधानी रखें, चोट-चपेट की आशंका बन सकती है. मकान जमीन के कार्यों से धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. छात्रों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे और ननिहाल पक्ष से फायदा मिल सकता है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Mithun Weekly Rashifal)
दिवाली के इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को अपने पराक्रम के बल पर धन लाभ की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य ठीकठाक बना रहेगा, लेकिन पेट से संबंधित कोई विकार परेशान कर सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है और ऑफिस की तरफ से दिवाली गिफ्ट भी मिल सकता है. घर पर दिवाली का माहौल बना रहेगा और सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा. सरकारी कार्य बिना अवरोध के पूर्ण होंगे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शिक्षकों का साथ मिलेगा. संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है और नया वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें, उचित रहेगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Kark Weekly Rashifal)
दिवाली के इस सप्ताह कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सकती है और घर के सदस्यों के लिए कुछ ना कुछ खरीदारी हो सकती है. इस सप्ताह आपको कोई परेशानी और चिंता तो बनी रहेगी, लेकिन जल्द ही उसका समाधान भी प्राप्त हो सकता है. दिवाली की वजह से घर के छोटे सदस्य काफी प्रसन्न नजर आएंगे और खुशियों का माहौल रहेगा. धन को लेकर कोई आपकी मदद के लिए आगे आ सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह लाभ देने वाला बना रहेगा. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. सेहत को लेकर कोई लापरवाही न बरतें. लव लाइफ को लेकर स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी.
सिंह साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Singh Weekly Rashifal)
दिवाली का यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. सिंह राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे जरूरी निर्णय आसानी से ले पाने की स्थिति में होंगे. आपकी आय तथा जमा धन राशि में बढ़ोत्तरी के योग बने रहेंगे. नौकरी में स्थितियां पहले से और अच्छी होंगी अगर नौकरी की तलाश में हैं तो वह प्राप्त हो सकती है. इस सप्ताह व्यापारिक क्षेत्र से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. दिवाली के मौके पर पारिवारिक लोगों के साथ आनंद और खुशियों के पल व्यतीत करेंगे. सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी खानपान का ध्यान रखें.
कन्या साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Kanya Weekly Rashifal)
दिवाली के इस सप्ताह कन्या राशि वालों की शुरुआत खर्चों से हो सकती है लेकिन आप स्थिति को बिगड़ने नहीं देंगे. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी और सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. सरकारी कार्यों से जुड़े व्यापारियों को अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. दिवाली के मौके पर कन्या राशि वालों को कोई अच्छी खबर आपकी खुशी बढ़ा सकती है. अगर आप मकान या फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी. सेहत ठीक रहेगी, अगर कोई ब्लड प्रेशर का मरीज है तो दवा समय से ले. क्रोध तथा चिड़चिड़ेपन से दूर रहें, अच्छा रहेगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Tula Weekly Rashifal)
दीपावली के इस सप्ताह तुला राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. अपनी जमा पूंजी को लेकर कोई निर्णय ले सकते हैं और आपके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा होगी. आपका मान सम्मान बढ़ेगा. दिवाली की वजह से घर में खुशियों का माहौल रहेगा और परिवार के सभी सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी. इस सप्ताह आप अपनी सुख सुविधाओं को और अच्छा करने पर खर्च कर सकते हैं. नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्थितियां और मजबूत होंगी और आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. छात्रों के लिए हफ्ता अच्छा बना हुआ है. पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह मन से करेंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Vrishchik Weekly Rashifal)
दीपावली का यह सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए ठीक-ठाक बना रहेगा. वृश्चिक राशि वालों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी और अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति के योग बन सकते हैं और अधिकारियों का साथ मिलेगा. दिवाली के मौके पर इस राशि के जातकों की धन को लेकर स्थितियां सुधरेंगी और अचानक धन लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. पूरे परिवार के साथ किसी शुभ कार्यक्रम में भागीदारी हो सकती है. वैवाहिक तथा पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी और कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग भी करेंगे. सप्ताह के अंत में कुछ खर्च बढ़ सकता है. सेहत ठीक-ठाक बनी रहेगी.
धनु साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Dhanu Weekly Rashifal)
दिवाली के इस सप्ताह धनु राशि वालों के भाग्य का विकास होगा और किए जा रहे कार्य सफल होंगे. धनु राशि वालों को दिवाली वीक में किस्मत का भरपूर साथ होने से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता जल्दी प्राप्त होगी. नौकरी पेशा वर्ग के लोगों को अपने बॉस से तारीफ मिल सकती है और जॉब से संबंधित कोई अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. दिवाली के मौके पर घर में धार्मिक माहौल रहेगा और छोटे बच्चे काफी खुश भी नजर आएंगे. धनु राशि वालों के पर्सनल सुखों में वृद्धि संभव है और अचानक गुप्त धन लाभ होगा. किसी धार्मिक संस्था से जुड़ सकते हैं तथा धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा.
मकर साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Makar Weekly Rashifal)
दिवाली के इस सप्ताह मकर राशि के नौकरी कर रहे जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा, सभी टारगेट पूरा करेंगे और सहकर्मियों का साथ मिलेगा. वहीं व्यापारी वर्ग को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. शुरुआत में स्वास्थ्य गड़बड़ बना रह सकता है लेकिन स्थिति नियंत्रण में रहेगी. दिवाली की वजह से घर में सभी सदस्य काफी खुश नजर आएंगे. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और उस पर खर्च भी हो सकता है. व्यावसायिक लाभ के लिए नए स्रोत उपलब्ध हो सकते हैं. अहंकार का त्याग करें, अन्यथा कार्यक्षेत्र में समस्या उत्पन्न हो सकती है. व्यर्थ के खर्चे हो सकते हैं इसलिए खर्च पर ध्यान दें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Kumbh Weekly Rashifal)
दीपावली का यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए, जो पर्सनल बिजनेस करते हैं, अच्छा साबित सिद्ध होगा. व्यापारिक वर्ग को धन लाभ होने से संचय धन में वृद्धि होगी. करियर के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा जा सकता है, नई जॉब अप्लाई के लिए सप्ताह अच्छे रिजल्ट दे सकता है पूर्ण लाभ उठाये. दिवाली की वजह से घर में खुशियों का माहौल रहेगा, वहीं घरेलू महिलाएं काफी व्यस्त नजर आएंगी. सरकार से जुड़े कार्य लाभ दे सकते हैं और कोर्ट कचहरी के मामलों में राहत मिलेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि सिरदर्द की समस्या हो सकती है. छात्रों को अधिक परिश्रम से सफलता मिलेगी.
मीन साप्ताहिक राशिफल 20 से 26 अक्टूबर 2025 (Meen Weekly Rashifal)
अक्टूबर का यह सप्ताह मीन राशि वालों को शत्रुओं से सावधान रहना पड़ सकता है. कोई आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है लेकिन नुकसान नहीं कर पाएगा. नौकरी तथा व्यापारिक क्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा तभी सफलता प्राप्त होगी. व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहे अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. इस सप्ताह आप जीवनसाथी तथा लव-पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. छोटी दूरी की यात्राएं होती रहेंगी. दिवाली की वजह से घरेलू खर्च बना रहेगा और अधिक काम की वजह से शारीरिक थकावट भी रहेगी. किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाकात हो सकती है.