Tula Rashifal: तुला राशि वाले आज कर लें बस ये काम, लव लाइफ रहेगी रोमांटिक
Last Updated:
Aaj Ka Tula Rashifal: पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा के अनुसार तुला राशि वालों के लिए रविवार स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रेम में मिश्रित रहेगा. वहीं आज का दिन आपके बुजुर्ग माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज का दिन सूर्य को जल देना लाभकारी रहेगा.
पूर्णिया: आज रविवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के दृष्टि से अच्छा है, लेकिन परिवार के बुजुर्ग सदस्यों, विशेषकर वृद्ध माता का स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकता है. कुछ उपायों से लाभ मिल सकता है. आइये जानते हैं पूर्णिया के ज्योतिषी से रविवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
लव लाइफ रहेगी रोमांटिक
पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा बताते हैं कि आज आपका अच्छे लोगों से साक्षात्कार हो सकता है, बातचीत का अवसर मिलेगा. वहीं, दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रेम प्रसंग में रहने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा है, लेकिन दोपहर बाद विवाद की संभावना दिख रही है. इससे बचने के लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.
तुला राशि वाले यात्रा से रहें सावधान
नए स्थान पर यात्रा की सोच सकते हैं, धार्मिक यात्रा की भी संभावना बन रही है. हालांकि व्यापार के क्षेत्र में आपका अच्छे लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा, उच्च सदस्य लोगों का सहयोग मिलेगा.नौकरी पेशा वालों के लिए आज का दिन सुखद है.
वहीं, तुला राशि वालों को आज उगते सूर्य को जल देना लाभकारी रहेगा. आज रविवार का दिन तुला राशि के जातकों के लिए मुश्किल भरा रहेगा, लेकिन अपनी परेशानी को दूर करने के लिए उगते सूर्य को जल अर्पित करें, लाल फूल और लाल चंदन अर्पित करें और लाल रंग का वस्त्र धारण करें.
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. …और पढ़ें
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. … और पढ़ें