दिवाली या टोटकों की रात….. सच में असर करते हैं या सिर्फ मान्यता? जानिए सच

दिवाली या टोटकों की रात….. सच में असर करते हैं या सिर्फ मान्यता? जानिए सच

Last Updated:

दीवाली के दौरान कई लोग टोटकों और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए उपाय करते हैं. लेकिन क्या सच में टोटका किसी पर असर करता है? बल्लभगढ़ के महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य के अनुसार यह केवल एक मान्यता है और डरने की कोई जरूरत नहीं. बस कुछ सरल उपाय अपनाकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

दीवाली की रात कई लोग टोटके करने में विश्वास रखते हैं. कुछ लोग चौराहे पर या किसी के घर में वस्तुएं फेंक देते हैं, यह सोचकर कि इससे दुश्मनी दूर होगी या किसी तरह का नुकसान रोका जा सकेगा. लेकिन क्या सच में ऐसे टोटके किसी पर असर करते हैं? क्या इनसे अनहोनी हो सकती है? Local18 से बातचीत में हमने जानने की कोशिश की कि यह मान्यता सच है या सिर्फ एक मिथक.

Local18

बल्लभगढ़ के उदासीन आश्रम के महंत स्वामी कामेश्वरानंद वेदांताचार्य बताते हैं कि टोटकों से डरने की कोई जरूरत नहीं है. अगर किसी को लगता है कि उसके खिलाफ टोटका किया गया है, तो कुछ साधारण उपाय अपनाकर वह खुद को सुरक्षित रख सकता है. ये उपाय घर में भी आसानी से किए जा सकते हैं.

Local18

महंत जी बताते हैं कि घर से निकलते समय जेब में भगवान की मूर्ति, प्रसाद या भगवान पर चढ़ा पुष्प रख लेना चाहिए. इससे मन की शंका कम होती है और टोटकों का असर भी नहीं होता. यह सबसे पहला और आसान तरीका है जिससे अनजाने में कोई टोटका आपके ऊपर असर नहीं कर पाए.

Local18

अगर घर लौटते समय मन में शक हो कि टोटका हुआ है, तो बाहर पानी रखकर हाथ-पैर धो लें. इसके बाद गंगाजल लेकर मुख में पान करें और पूरे शरीर पर छिड़काव करें. महंत जी बताते हैं कि गंगाजल के प्रभाव से कोई भी टोटका असर नहीं करता और किसी अनहोनी की संभावना नहीं रहती.

Local18

अधिक सुरक्षा के लिए ओम हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. भूत-पिशाच और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए हनुमान जी के नाम का उच्चारण करें. अगर शक अधिक हो, तो हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके बाएं चरण का सिंदूर लगाना भी लाभदायक होता है.

Local18

अगर किसी ने टोटका किया है, तो गाय के गोबर के उपले के चार टुकड़े कर गैस सिलेंडर पर जलाएं. इसके साथ थोड़ी पीली सरसों, लौंग और जायफल मिलाकर लोबान जलाएं और पूरे घर में धुनी करें. इससे किसी भी नकारात्मक असर को खत्म किया जा सकता है और मन शांत रहता है.

Local18

महंत जी स्पष्ट रूप से कहते हैं कि टोटका कोई वास्तविक शक्ति नहीं है. अगर टोटका सच में असर करता, तो कोई भी आसानी से दूसरों को नुकसान पहुंचा सकता था. यह सब मन का भ्रम है. भगवान से बड़ी कोई शक्ति नहीं है. Local18 पर हमने जाना कि डरने की जरूरत नहीं है, बस श्रद्धा रखें और कुछ साधारण उपाय अपनाएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

दिवाली या टोटकों की रात….. सच में असर करते हैं या सिर्फ मान्यता? जानिए सच

Source link

Previous post

Diwali 2025: दीवाली पूजा के बाद मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति के साथ क्या करें? जानिए सही तरीका और धार्मिक मान्यता

Next post

Guru gochar 2025: छोटी दिवाली पर गुरु के गोचर से मेष समेत 6 राशियों के लिए खुलेंगे धन के भंडार, दीपावली से मां लक्ष्मी का रहेगा आशीर्वाद

You May Have Missed