Diwali 2025 Leftover Deep: दिवाली के बाद बचे दीयों का क्या करें? फेंकने के बजाय करें ये 4 उपाय, घर में बनी रहेगी समृद्धि
Last Updated:
Diwali 2025 के बाद बचे दीयों को बच्चों में बांटें, नदी में प्रवाहित करें, घर में छिपाकर रखें या दान करें, इससे सुख शांति और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
Diwali 2025 Leftover Deep: हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक दिवाली (Diwali 2025) इस बार 20 अक्तूबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी. यह हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. 5 दिन तक चलने वाले इस त्योहार का हर दिन बेहद खास होता है. माना जाता है कि अमावस्या तिथि के दिन मां लक्ष्मी रात्रि में खुद धरती पर पधारती हैं और घर-घर में विचरण करती हैं. साथ ही, लोगों को कर्मों के अनुसार फल देती हैं. यही वजह है कि लोग मां को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय करते हैं. वैसे तो लोग कई उपाय करते ही हैं, लेकिन कई लोगों का एक सवाल रहता है कि दीवाली जलाने के बाद बचे हुए दीयों का क्या करें? इन दीयों को इधर-उधर फेंक दें तो क्या होगा? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
बच्चों में बांटें: दिवाली के बाद दीए के उपाय करने से घर से नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं. ऐसे में दिवाली के बाद जलाए गए दीए में से 5 दीया घर में रखें और बाकी बच्चों में बांट दें. इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी दुख दूर हो सकते हैं.

बहते पानी में प्रवाहित: दिवाली के बाद जलाए गए दीयों को आप नदी या बहते हुए पानी में प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग घर में भी कई दीए रख लेते हैं, जोकि गलत है. दरअसल, पुराने दीए घर में निगेटिविटी बढ़ाते हैं. इसके साथ ही घर से सुख-शांति भी छिन सकती है. यही वजह कि दिवाली के बाद दीयों को नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.
घर में छिपाकर रखें दीए: ज्यादातर लोग दिवाली में जलाए गए दीए नदी में प्रवाहित नहीं कर पाते हैं. यदि ऐसा है तो इन दीयों का घर में छिपाकर यानी ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर ना पड़े. कहते हैं कि घर में रखे दीए देखकर घर से निकला शुभ नहीं होती है. बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है. इसके लिए बेहतर है कि इन दीपों को घर में छिपाकर रखें. ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है.
दीए दान करें: दिवाली में जलाए दीयों को दान करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और उसके जीवन में हमेशा खुशियों बनी रहेंगी और मां लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) का भी वास होता है. इसके अलावा, सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें