Gold on Dhanteras: धनतेरस पर सोना-चांदी क्यों खरीदना चाहिए? जानें ये 5 कारण, क्या है धनतेरस मुहूर्त
Last Updated:
Gold on Dhanteras: आज धनतेरस है. धनतेरस पर लोग सोना, चांदी और आभूषण खरीदते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि धनतेरस पर सोना क्यों खरीदना चाहिए? इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का मुहूर्त क्या है? आइए जानते हैं धनतेरस पर सोना खरीदने का कारण और फायदे.
धनतेरस पर सोना क्यों खरीदते हैं?
धनतेरस पर सोना खरीदने का कारण
पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरी की उत्पत्ति हुई थी. वे अपने हाथ में सोने के कलश में अमृत लेकर प्रकट हुए थे. उनको माता लक्ष्मी का भाई मानते हैं. कहा जाता है कि भगवान धन्वंतरी को पीला रंग और पीतल प्रिय है. इस वजह से धनतेरस के अवसर पर लोग सोना, पीतल आदि खरीदते हैं. आज के दिन धनतेरस पर भगवान धन्वंतरी की भी पूजा होती है, इससे आयु और सेहत उत्तम होती है.
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने के फायदे
- धनतेरस पर सोना, चांदी आदि की खरीदारी करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. बुरे समय में वह काम आता है.
- धनतेरस पर खरीदे गए सोने और चांदी के आभूषण पहनने से कुंडली का गुरु दोष और चंद्रमा का दोष दूर होता है.
- धनतेरस के दिन सोना, चांदी आदि की प्राप्ति माता लक्ष्मी के आशीर्वाद का प्रतीक है.
धनतेरस मुहूर्त
धन त्रयोदशी तिथि: आज, दोपहर 1:20 बजे से लेकर कल दोपहर 1:54 बजे तक.
धनतेरस पूजा मुहूर्त
धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त आज शाम 06:59 बजे से रात 08:56 बजे तक है.
धनतेरस पर सोना खरीदने का मुहूर्त
आज दोपहर 1:20 बजे से लेकर रात तक, कभी भी सोना, चांदी की खरीदारी कर सकते हैं.
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें