Dhanteras 2025 Shubh Muhurat: 4 शुभ योग में धनतेरस आज, यहां देखें सोना, चांदी, खरीदारी से लेकर कुबेर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त तक

Dhanteras 2025 Shubh Muhurat: 4 शुभ योग में धनतेरस आज, यहां देखें सोना, चांदी, खरीदारी से लेकर कुबेर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त तक

Last Updated:

Dhanteras Shubh Muhurat 2025: आज धनतेरस मनाया जा रहा है. 4 शुभ योग से धनतेरस शुभ फलदायी है. धनतेरस पर सोना, चांदी, कार आदि की खरीदारी करते हैं, वहीं शाम को धनतेरस पूजा में लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा होती है. आइए जानते हैं धनतेरस शुभ मुहूर्त के बारे में. धनतेरस खरीदारी मुहूर्त और पूजा मुहूर्त क्या है?

ख़बरें फटाफट

धनतेरस शुभ मुहूर्त 2025
Dhanteras Shubh Muhurat 2025: धनतेरस का त्योहार आज 18 अक्टूबर शनिवार को मनाया जा रहा है. आज 4 शुभ योग में धनतरेस है. धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं. धनतेरस पर आज बुधादित्य राजयोग, हंसराज योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग है. इन 4 शुभ योगों के होने से धनतेरस और भी शुभ फलदायी है. धनतेरस के अवसर पर लोग सोना, चांदी, नई कार, प्रॉपर्टी की खरीदारी करते हैं, वहीं शाम के समय में माता लक्ष्मी और गणेश जी के साथ कुबेर की पूजा की जाती है. लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय से जानते हैं धनतेरस के शुभ मुहूर्त के बारे में.

धनतेरस शुभ मुहूर्त

​शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को प्रदोष काल में मनाते हैं. इस साल धनतेरस की त्रयोदशी ति​थि में प्रदोष काल आज 18 अक्टूबर को मिल रही है. इस वजह से आज धनतेरस मनाना अत्यंत शुभ फलदायी है.

  • धन त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: आज, दोपहर 1:20 बजे से
  • धन त्रयोदशी तिथि का समापन: कल, दोपहर 1:54 बजे पर

धनतेरस खरीदारी का शुभ मुहूर्त

  1. दोपहर में 2:21 बजे से लेकर दोपहर 03:52 बजे तक
  2. शाम में 06:30 बजे से लेकर रात 08:56 बजे तकयह भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीदना है सोना, चांदी और आभूषण तो नोट कर लें शुभ मुहूर्त

धनतेरस पूजा मुहूर्त

  1. वृष लग्न में पूजा का शुभ समय: शाम 06:59 बजे से लेकर रात 08:56 बजे तक
  2. सिंह लग्न में पूजा का शुभ समय: देर रात 1:27 बजे से लेकर कल तड़के 03:41 बजे तक

धनतेरस पर लक्ष्मी, गणेश और कुबेर पूजा

धनतेरस को माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी और कुबेर की पूजा करते हैं. विशेषकर बिजनेस करने वाले लोगों को अपनी शॉप या काम के स्थान पर स्थिर लग्न और गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजा करनी चाहिए. इसमें पूजा करने से पूरे वर्ष व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है.

धनतेरस पर क्या खरीदें?

धर्मशास्त्रों के अनुसार आज धनतेरस के दिन नए बर्तन, सोना, चांदी आदि की खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन धातु के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस पर आप मकान, कार, दुकान आदि के लिए टोकन मनी भी दे सकते हैं या खरीद सकते हैं.

धनतेरस चौघड़िया मुहूर्त

  • चर-सामान्य मुहूर्त: 12:06 पीएम से 01:32 पीएम तक
  • लाभ-उन्नति मुहूर्त: 01:32 पीएम से 02:57 पीएम तक
  • अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 02:57 पीएम से 04:23 पीएम तक
  • लाभ-उन्नति मुहूर्त: 05:48 पीएम से 07:23 पीएम तक
  • शुभ-उत्तम मुहूर्त: 08:57 पीएम से 10:32 पीएम तक
  • अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 10:32 पीएम से 12:06 एएम तक
  • चर-सामान्य मुहूर्त: देर रात 12:06 एएम से मध्य रात 01:41 एएम तक
  • लाभ-उन्नति मुहूर्त: कल, 04:50 एएम से 06:24 एएम तक

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

4 शुभ योग में धनतेरस आज, देखें सोना खरीदारी से लेकर लक्ष्मी पूजा मुहूर्त तक

Source link

Previous post

Aaj Ka Meen Rashifal 18 October 2025: धनतेरस के दिन मीन राशिवालों की चांदी! धन में होगी वृद्धि, पुराने विवाद से मिलेगा छुटकारा, करें ये उपाय

Next post

Aaj Ka Rashifal, 18 October : धनतेरस का दिन कर्क, कुंभ समेत 5 राशियों के लिए शुभ, घर में रहेगा खुशियों का माहौल और दिवाली की धूम! पढ़ें आज का राशिफल

You May Have Missed