दिवाली की सफाई में अगर मिल जाए यह चीज, तो समझिए चमकने वाली है आपकी किस्मत

दिवाली की सफाई में अगर मिल जाए यह चीज, तो समझिए चमकने वाली है आपकी किस्मत

Last Updated:

दिवाली का पावन पर्व बस कुछ ही दिनों में है और इसकी तैयारी और साफ-सफाई लगभग सभी घरों में जोरों पर चल रही है. ऐसे में अक्सर साफ-सफाई के दौरान कुछ पुरानी चीजें मिल जाती हैं, जिन्हें हम आम नजरों से मामूली समझते हैं. लेकिन, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ पुरानी चीजों का मिलना बड़ा शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए जानें कि कौन-कौन सी चीजें हैं, जिनका सफाई के दौरान मिलना खास महत्व रखता है.

दिवाली के दौरान घर की साफ-सफाई करते समय कई पुरानी वस्तुएं या चीजें मिल जाती हैं, जो लंबे समय से घर में कहीं छिपी रहती हैं. इनका मिलना भले ही आम नजर में मामूली लगे, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनका घर और जीवन में विशेष महत्व माना जाता है.

s

इन चीजों का दिवाली की सफाई के दौरान मिलना बेहद शुभ और समृद्धि का संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें हैं, जिनका घर में मिलना और उन्हें संभालना खास महत्व रखता है.

s

यदि दिवाली की सफाई के दौरान किसी पुराने बक्से या अलमारी में अचानक पैसे मिल जाएं, तो इसे बेहद शुभ संकेत माना जाता है. इन पैसों का मिलना आर्थिक समृद्धि का प्रतीक होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा होना खोए हुए धन या किसी अटके हुए पैसे के वापस आने का संकेत माना जाता है.

s

अगर दिवाली की सफाई के दौरान आपको भी ऐसे पैसे मिलते हैं, तो इन्हें अनजाने में खर्च न करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन्हें गंगाजल से शुद्ध करके, लाल कपड़े में बांधकर पूजा घर या अपनी तिजोरी में रखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में स्थाई धन लाभ और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

s

दिवाली के समय घर के सभी कोनों की अच्छे से सफाई की जाती है. इस दौरान कभी-कभार शंख या कौड़ी भी घर में मिल जाती हैं. अगर आपके घर में भी सफाई के दौरान ये मिलें, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये दोनों वस्तुएं समुद्र मंथन से प्राप्त हुई थीं और इन्हें घर में रखना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

s

ऐसे में शंख और कौड़ी का सीधा संबंध भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी से माना जाता है. यही कारण है कि दिवाली के समय सफाई के दौरान अगर ये घर के कोनों या अन्य जगहों से मिलें, तो इसे समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इन्हें गंगाजल से धोकर पूजा स्थान पर रखना शुभ होता है.

s

सफाई के दौरान मोर पंख का मिलना भी बेहद शुभ संकेत माना जाता है. मोर पंख का संबंध भगवान श्री कृष्ण और माता सरस्वती से होता है. ऐसा माना जाता है कि जहां मोर पंख रखा जाता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है और सुख एवं शांति का वास होता है. इसे घर के पवित्र स्थान या पूजा स्थान पर रखना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

दिवाली की सफाई में अगर मिल जाए यह चीज, तो समझिए चमकने वाली है आपकी किस्मत

Source link

Previous post

मां लक्ष्मी के इस मंदिर में दर्शन मात्र से पूरी होती है आर्थिक समस्याएं, रात को जलता है खास दीपक, जानें महत्व

Next post

धनतेरस पर इस दिशा में भूलकर भी न जलाएं दीया, वरना राहु की ग्रह दशा कर देगी परेशान! जानिए दीपक जलाने की सही दिशा

You May Have Missed