Aaj Ka Vrishabh Rashifal: चांदी में निवेश और प्रमोशन के योग, वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा 17 अक्टूबर का दिन?
Last Updated:
Aaj Ka Vrishabh Rashifal 17 October 2025, Taurus Horoscope Rashifal: 17 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी और शुक्रवार के दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला समय रहेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार आज बिजनेस में मुनाफा और प्रमोशन के योग बन रहे हैं, वहीं लव लाइफ में भी सकारात्मक बदलाव संभव है. माता लक्ष्मी की पूजा और सफेद पेड़े का भोग लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं.
Aaj Ka Vrishabh Rashifal 17 October 2025 (आज वृषभ राशि राशिफल): 17 अक्टूबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार, आज मघा नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा, सूर्य देव की राशि सिंह में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन करियर, बिजनेस और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा.
वृषभ बिजनेस राशिफल
वृषभ राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें आज अच्छा मुनाफा हो सकता है. आज आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलने की संभावना है. वहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं. जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें भी अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आज का दिन शुभ है- अगर आप चांदी में निवेश करते हैं तो अच्छा रिटर्न मिलने के संकेत हैं.
वृषभ लव लाइफ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों का लव लाइफ आज पहले से बेहतर रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. यह आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा. साथ ही किसी खास दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है.
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सफेद कमल
आज का शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 8 है. वृषभ राशि के जातकों को माता लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें सफेद पेड़े का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार और धन लाभ के योग बनेंगे.
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें


