Papankusha Ekadashi 2025 Date: अक्टूबर की पहली एकादशी कब है? व्रत पर भद्रा और चोर पंचक, जानें तारीख, मुहूर्त और पारण

Papankusha Ekadashi 2025 Date: अक्टूबर की पहली एकादशी कब है? व्रत पर भद्रा और चोर पंचक, जानें तारीख, मुहूर्त और पारण

Last Updated:

October Ki Pehli Ekadashi: आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को अक्टूबर की पहली एकादशी है, जो पापांकुशा एकादशी है. एकादशी पर भद्रा और चोर पंचक है, लेकिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बनेंगे. ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी कब है? पापांकुशा एकादशी का मुहूर्त, पारण समय क्या है?

अक्टूबर की पहली एकादशी कब? व्रत पर भद्रा-चोर पंचक, जानें तारीख, मुहूर्त, पारणपापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.

Papankusha Ekadashi 2025 Date: अक्टूबर की पहली एकादशी पापांकुशा एकादशी है, जो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होगी. पापांकुशा एकादशी के दिन भद्रा और चोर पंचक है, लेकिन उस ​दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं. पापांकुशा एकादशी पर व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और व्रत कथा सुनते हैं. श्रीहरि के आशीर्वाद से पाप मिटते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि पापांकुशा एकादशी कब है? पापांकुशा एकादशी का मुहूर्त, पारण समय क्या है?

अक्टूबर की पहली एकादशी या पापांकुशा एकादशी

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 10 मिनट पर आश्विन शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ हो रहा है. यह तिथि 3 अक्टूबर दिन शुक्रवार को शाम 06 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगा. उदयातिथि को देखते हुए पापांकुशा एकादशी का व्रत 3 अक्टूबर को रखा जाएगा.

पापांकुशा एकादशी मुहूर्त

पापांकुशा एकादशी की पूजा का मुहूर्त सुबह 06:15 बजे से लेकर सुबह 10:41 बजे तक है. उस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:38 ए एम से 05:26 ए एम तक रहेगी. एकादशी पर अभिजीत मुहूर्त दिन में 11:46 ए एम से दोपहर 12:34 पी एम तक है.

2 शुभ योग में पापांकुशा एकादशी

इस बार पापांकुशा एकादशी पर दो शुभ योग बन रहे हैं. एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहा है. ये दोनों ही योग सुबह में 06:15 बजे से लेकर सुबह 09:34 ए एम तक रहेंगे. सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं.

इनके अलावा धृति योग सुबह से लेकर रात 09:46 पी एम तक है, उसके बाद शूल योग है. श्रवण नक्षत्र प्रात:काल से लेकर 09:34 ए एम तक है, उसके बाद धनिष्ठा है.

पापांकुशा एकादशी पर भद्रा और पंचक

पापांकुशा एकादशी के दिन पाताल की भद्रा लग रही है. भद्रा सुबह 06:57 ए एम से लगेगी, जो शाम 06:32 पी एम तक है. वहीं चोर पंचक रात में 09:27 पी एम से लग रहा है, जो अगले दिन पारण पर सुबह 06:16 ए एम तक रहेगा.

पापांकुशा एकादशी व्रत का पारण समय

जो लोग पापांकुशा एकादशी का व्रत 3 अक्टूबर को रखेंगे, वे व्रत का पारण 4 अक्टूबर शनिवार को करेंगे. पापांकुशा एकादशी व्रत पारण का समय सुबह 06:16 ए एम से 08:37 ए एम तक है. इस बीच में पारण करके व्रत को पूरा कर लेना चाहिए. पारण वाले दिन द्वादशी का समापन शाम को 05:09 पी एम पर होगा.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अक्टूबर की पहली एकादशी कब? व्रत पर भद्रा-चोर पंचक, जानें तारीख, मुहूर्त, पारण

Source link

Previous post

Navratri Special 2025: इन जगहों पर गिरे माता सती के हृदय समेत 3 अंग, जो आज हैं गुजरात-महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ

Next post

खाटू श्याम यात्रा पर निकलने से पहले जरूर जानें ये जरूरी बातें, नहीं तो अधूरी रह जाएगी भक्ति

You May Have Missed