पितृ पक्ष में सिर्फ एक चीज का दान दिलाएगा पितरों का आशीर्वाद, पितृ दोष से भी मिलेगी मुक्ति, होंगे कई लाभ

पितृ पक्ष में सिर्फ एक चीज का दान दिलाएगा पितरों का आशीर्वाद, पितृ दोष से भी मिलेगी मुक्ति, होंगे कई लाभ

हाइलाइट्स

धर्मशास्त्रों में तिल को पितरों का भोजन बताया गया है. जब आप पितरों का तर्पण करें और पितरों को भोजन दें तो उसमें तिल अवश्य ही शामिल करें.

Pitru Paksha 2024 : हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास में पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे पूर्वज खुश होते हैं और पूरे परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. यह परंपरा आदिकाल से चली आ रही है, जिसका उल्लेख रामायण और महाभारत में भी मिलता है. आज भी इस परंपरा का निर्वाहन किया जाता है. इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर, दिन मंगलवार से होने जा रही है. भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, पितृपक्ष के दौरान हमें तिल का दान जरूर करना चाहिए. इससे आपको कई सारे लाभ मिलते हैं, आइए जानते इनके बारे में.

तिल का दान करने के लाभ
1. धर्मशास्त्रों में तिल को पितरों का भोजन बताया गया है. यही कारण है कि जब आप पितरों का तर्पण करें और पितरों को भोजन दें तो उसमें तिल अवश्य ही शामिल करें.

यह भी पढ़ें – ईशान कोण में लगा लिया है मनी प्लांट? घर की सही दिशा में लगा कर दूर करें वास्तु दोष, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत

2. यदि आपके पितृ आपसे नाराज हैं या आप पितृ दोष से ग्रसित हैं तो ऐसे में आपको पूरे 16 दिन लगातार श्राद्ध के दौरान तिल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष दूर हो जाता है.

3. ऐसा कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान यदि ​पूर्वजों को तिल का दान दिया जाता है तो वे अपना आशीर्वाद आप और परिवार पर बनाए रखते हैं.

4. पितृपक्ष के दौरान आप सफेद या काले किसी भी प्रकार के तिल का दान कर सकते हैं लेकिन काले तिल का दान करना अधिक शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें – घर के गमले में लगाना है शमी का पौधा? जान लें वास्तु के ख़ास नियम, जीवन में बनी रहेगी शुभता

5. धार्मिक मान्यता है कि जब आप पितरों को काले तिल का दान करते हैं तो इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और यदि वे भटक रहे हैं तो इससे भी उन्हें मुक्ति मिल जाती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion

Source link

Previous post

कर लें मात्र यह एक उपाय तो ग्रह चलेंगे शुभ चाल, दोष भी हो जाएंगे दूर! ज्योतिषाचार्य से जानें

Next post

पैर हाथ में नहीं इस अंग में काला धागा बांधना है शुभ, कमजोर शनि ग्रह होगा मजबूत, जीवन में करेंगे तरक्की, जानें बांधने उतारने के नियम

You May Have Missed