सर्वपित्त अमावस्या पर 4 शुभ योग, जाते जाते पितर इन 4 राशियों के भरेंगे झोली, धन व सम्मान में होगी वृद्धि
Last Updated:
Sarva Pitru Amavasya 2025 Rashifal: सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर इस बार शुभ योग, शुक्ल योग समेत चार शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का मबत्व और भी बढ़ गया है. सर्वपित्त अमावस्या पर बन रहे शुभ योग का लाभ 4 राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और पितरों की कृपा से अचानक से धन की प्राप्ति भी होगी.

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर शुभ योग (Sarva Pitru Amavasya 2025 Shubh Yog)
सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर इस बार शुभ योग और शुक्ल योग बन रहे हैं, जो हर कार्य में शुभता प्रदान करेंगे और नकारात्मक प्रभाव को दूर रखेंगे. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जिससे इन राशियों के सभी कार्य सिद्ध होंगे और भाग्य का भी साथ मिलेगा. शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा इस दिन गजकेसरी योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. साथ ही इन शुभ योग का लाभ चार राशियों को भी मिलने वाला है. इन राशियों के शुभ योग के प्रभाव से सभी कार्य सिद्ध होंगे और पितरों की भी कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं सर्वपित्त अमावस्या से किन राशियों को लाभ मिलेगा.
सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का मिथुन राशि पर प्रभाव
सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का तुला राशि पर प्रभाव
सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर बन रहे शुभ योग तुला राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. तुला राशि वालों के परिवार में पितरों की कृपा से सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी और घर के सदस्यों में आपसी प्रेम और सम्मान भी बना रहेगा. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपके सोचे हुए सभी कार्य आसानी से पूरे होते जाएंगे. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर मिल सकते हैं और बैंक बैलेंस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. पितरों की कृपा से आपका बिजनेस अच्छा तरक्की करेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. संतान की उन्नति देखकर मन प्रसन्न होगा और घर की साज सजावट पर भी धन खर्च कर सकते हैं.
सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का कन्या राशि पर प्रभाव
सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का कुंभ राशि पर प्रभाव
सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर बन रहे शुभ योग से कुंभ राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. पितरों की कृपा से व्यावसायिक सौदों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का आदर्श समय होगा. कार्य में सफलता के अवसर हैं, और आप अपनी मेहनत से प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं. वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी और वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनी रहेगी. लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे और सही प्रयास से सौदे कर सकते हैं. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, तो यह विभिन्न सौदों से अच्छा लाभ कमाने का सबसे अच्छा समय है. पुराने मित्र से मिलने के अवसर होंगे, जो आपको खुशी देंगे और किसी समारोह में जाने का अवसर भी मिलेगा. विभिन्न सौदों से अच्छा कमाई करने के अवसर मिल सकते हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें