Vishwakarma Jayanti 2025: क्या विश्वकर्मा पूजा पर कार या वाहन में नींबू लटकाना चाहिए? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Vishwakarma Jayanti 2025: क्या विश्वकर्मा पूजा पर कार या वाहन में नींबू लटकाना चाहिए? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Last Updated:

Vishwakarma Jayanti 2025: विश्वकर्मा पूजा का दिन केवल पूजा का दिन नहीं है, यह एक अवसर है उन सभी चीजों की अहमियत समझने का जो हमारी मेहनत को आसान बनाते हैं. वाहन में नींबू टांगना चाहे धार्मिक मान्यता न हो, लेकिन अगर यह किसी को मानसिक सुकून देता है, तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है. जरूरी यह है कि हम अपने साधनों का सम्मान करें और उन्हें अच्छे से रखें.

क्या विश्वकर्मा पूजा पर कार या वाहन में नींबू लटकाना चाहिए?कार में नींबू मिर्च टांगने की मान्यता
Vishwakarma Jayanti 2025: हर साल जब विश्वकर्मा पूजा का समय आता है, तो फैक्ट्रियों, दुकानों और घरों में मशीनों की सफाई और सजावट शुरू हो जाती है. इस दिन मशीनों, औजारों और वाहनों की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ही उन सभी यंत्रों के निर्माता हैं, जिनसे हमारा जीवन आसान होता है. इस मौके पर एक सवाल अक्सर सामने आता है-क्या इस दिन वाहन में नींबू टांगना कोई खास धार्मिक नियम है या सिर्फ एक परंपरा? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

नींबू टांगने की मान्यता
कई लोग अपने वाहन के आगे एक नींबू और कुछ हरी मिर्च लटकाते हैं. आम तौर पर इसे बुरी नज़र से बचाव का तरीका माना जाता है. यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है, लेकिन इसका कोई धार्मिक आधार नहीं है. खासकर विश्वकर्मा पूजा के दिन इसे करने का कोई धार्मिक नियम नहीं है. फिर भी कुछ लोग इसे अपनी निजी आस्था और सुरक्षा की भावना से जोड़कर देखते हैं.

नए वाहन की खरीदारी
अगर आप नया वाहन खरीदने का सोच रहे हैं, तो विश्वकर्मा पूजा का दिन एक अच्छा मौका माना जाता है. इस दिन नया वाहन लेना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे एक नई शुरुआत से जोड़ा जाता है. कई लोग इसी वजह से इस दिन गाड़ी बुक कराते हैं या डिलीवरी लेते हैं.

क्या यह विश्वकर्मा पूजा से जुड़ा हुआ है?
विश्वकर्मा पूजा का मूल भाव मेहनत, समर्पण और तकनीक के साधनों के प्रति सम्मान है. इस दिन औज़ारों और मशीनों को विश्राम दिया जाता है और उनकी उपयोगिता के लिए आभार जताया जाता है. लेकिन नींबू लटकाने की परंपरा सीधे तौर पर इस पर्व से जुड़ी नहीं है. यह एक अलग लोक परंपरा है जो समय के साथ विभिन्न अवसरों से जुड़ गई है.

फिर भी कई लोग विश्वकर्मा पूजा के बाद अपने वाहन को सजाते हैं, उसकी पूजा करते हैं और उस पर नींबू लटकाते हैं. यह पूरी तरह से व्यक्तिगत सोच पर निर्भर करता है. कुछ इसे सुरक्षा का प्रतीक मानते हैं तो कुछ लोग इसे केवल एक रस्म समझते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

क्या विश्वकर्मा पूजा पर कार या वाहन में नींबू लटकाना चाहिए?

Source link

Previous post

इंदिरा एकादशी पर सूर्य और बुध ग्रह बना रहे शक्तिशाली राजयोग, 5 राशियों की साल के अंत तक कटेगी मौज भरी जिंदगी

Next post

नवरात्रि से पहले इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, सूर्य और बुध मिलकर बना रहे अदभुत संयोग

You May Have Missed