Indira Ekadashi 2025: पितरों की शांति और घर की समृद्धि के लिए इंदिरा एकादशी पर करें ये खास दान, जानिए क्या है शुभ

Last Updated:

Indira Ekadashi 2025: सनातन परंपरा में एकादशी के व्रत को विशेष स्थान दिया गया है. साल भर में कुल चौबीस एकादशी आती हैं, जिनमें से कुछ खास होती हैं. ऐसी ही एक एकादशी है – इंदिरा एकादशी. यह व्रत पितृपक्ष के समय आता है और इसे पितरों की शांति के लिए किया जाता है. 2025 में इंदिरा एकादशी 17 सितंबर, बुधवार को मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखने, पूजा करने और दान देने से पितरों को सुख मिलता है और उनका आशीर्वाद घर-परिवार को मिलता है. इस दिन का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह भगवान विष्णु को समर्पित होती है, और पितरों की आत्मा की शांति के लिए सबसे शुभ मानी जाती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

Indira Ekadashi 2025

दान का महत्व
इंदिरा एकादशी के दिन किया गया दान सामान्य दिनों से कहीं अधिक फलदायी माना जाता है. यह विश्वास है कि इस दिन जरूरतमंदों की मदद करने से न सिर्फ पितरों को तृप्ति मिलती है, बल्कि जीवन में चल रही कठिनाइयों से भी छुटकारा मिलता है. मानसिक शांति, पारिवारिक सुख और आर्थिक उन्नति – ये सब इस दिन किए गए सच्चे मन के दान से प्राप्त हो सकते हैं.

Indira Ekadashi 2025

इंदिरा एकादशी पर किन वस्तुओं का दान करें?
इस खास दिन पर कुछ खास चीजों का दान करना बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी चीजें हैं जो इस दिन दान की जाती हैं:

Indira Ekadashi 2025

1. अन्न का दान
पके हुए भोजन या कच्चे चावल, गेहूं जैसे अन्न का दान करने से पितरों की आत्मा को संतोष मिलता है. यह दान भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाने का माध्यम बनता है.

Indira Ekadashi 2025

2. जल का दान
तांबे के लोटे में जल भरकर या पानी की बोतलें दान करना शुभ होता है. पानी जीवन का आधार है, और इसका दान सबसे सरल लेकिन पुण्यदायी माना गया है.

Indira Ekadashi 2025

3. तिल का दान
काले या सफेद तिल का दान करना पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि तिल से पितरों की आत्मा को शांति और ऊर्जा मिलती है.

Indira Ekadashi 2025

4. फल और सब्जियां
मौसमी फल जैसे केला, सेब या संतरा, और हरी सब्जियां जैसे लौकी, टिंडा, पालक आदि का दान करने से घर में स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है.

Indira Ekadashi 2025

5. वस्त्र का दान
साफ-सुथरे और अच्छे वस्त्र, खासकर सर्दियों में गर्म कपड़े, जरूरतमंदों को देने से न सिर्फ पुण्य मिलता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी आती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पितरों की शांति और घर की समृद्धि के लिए इंदिरा एकादशी पर करें ये खास दान

Source link

Previous post

Surya Grahan 2025 Effect: 21 सितंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, ये 5 मूलांक वाले रहें सावधान! चोट लगने, सेहत खराब होने का डर

Next post

Indira Ekadashi 2025: पितृपक्ष में दीपदान से खुलेंगे मोक्ष के द्वार, विष्णु की कृपा से होगा कल्याण

You May Have Missed