कन्या राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, 3 राशियों पर बरसाएंगे कृपा, देवघर के आचार्य ने बताए इतने फायदे  

कन्या राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, 3 राशियों पर बरसाएंगे कृपा, देवघर के आचार्य ने बताए इतने फायदे  

देवघर: ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. जब सूर्य किसी राशि प्रवेश में करते हैं तो उसे संक्रांति कहते हैं. ऐसे ही सितंबर माह में कन्या संक्रांति पड़ेगी, यानी सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रहों के राजा हैं और ज्योतिष शास्त्र में उनको आत्मा का प्रतीक माना गया है. यही कारण है कि सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. इस महीने भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि ग्रहों के राजा सूर्य मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, प्रशासनिक सेवा, सरकारी नौकरी आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं. जब भी सूर्य अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो इन चीजों पर प्रभाव अवश्य पड़ता है. वहीं, सूर्य 16 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं, जिसे कन्या संक्रांति भी कहा जाता है. कन्या राशि में प्रवेश करते ही सूर्य के प्रभाव से तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.

कन्या: सूर्य राशि परिवर्तित कर कन्या राशि में ही प्रवेश करेंगे, इसलिए कन्या राशि के जातकों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है. आकस्मिक धन लाभ का भी योग है. किसी पुरानी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. जीवन में जो लक्ष्य तय करेंगे, पूरे होंगे. अगर शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो लाभ का योग बन रहा है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिल सकती है.

वृश्चिक: इस राशि के जातकों के ऊपर भी सूर्य का सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. सूर्य देव की कृपा से आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. भूमि, भवन या वाहन इत्यादि खरीदने का भी योग है. व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापार में अगर धन निवेश करते हैं तो आर्थिक लाभ का योग है. घर में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. माता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है. मानसिक तनाव समाप्त होगा. नौकरी में मनचाहे ट्रांसफर का योग है.

धनु: इस राशि के जातकों पर भी सूर्य देव मेहरबान रहने वाले हैं. धनु राशि वालों के मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. व्यापार में कई गुना मुनाफा होने वाला है. कोई पुराना महत्वपूर्ण अटका कार्य भी पूर्ण होगा. शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलने वाली है. पति-पत्नी बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. खर्च कम और आमदनी ज्यादा होगी, जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा.

Tags: Astrology, Deoghar news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

You May Have Missed