इस मूलांक के जातक होते हैं बहुत इमोशनल, प्यार में मिले धोखा तो हो सकते मानसिक रोगी, जानें और खास बातें

इस मूलांक के जातक होते हैं बहुत इमोशनल, प्यार में मिले धोखा तो हो सकते मानसिक रोगी, जानें और खास बातें

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 2 वाले लोगों का संबंध चंद्र ग्रह के साथ होता है. नंबर 2 का प्रभाव होने की वजह से ऐसे जातकों में ओवरथिंकिंग और इमोशनल होने की अधिकता होती है. ये जातक बात-बात में भावुक हो जाते हैं, साथ ही किसी भी कार्य में ये देर तक सोचते रहते हैं और एक अलग ही कल्पना में खो जाते हैं. यदि कुंडली में चंद्रमा पीड़ित होए तब इन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसे जातकों को भोलेनाथ पर दूध मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए.

अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी में किसी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसके मूलांक को प्राप्त किया जा सकता है एवं उस मूलांक की सहायता से हम उस व्यक्ति की पर्सनेलिटी, व्यवहार, गुण आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है. आइये आज हम विस्तार से जानते हैं मूलांक 2 के बारे में.

कैसे बनेगा मूलांक 2
जिन जातकों का जन्म 2,11,20,29 तारीख़ को होता हैए उनका मूलांक 2 होता है. इसमें भी सबसे खास है 11 तारीख़ का मूलांक 2. इस तारीख़ में जन्मे लोग बहुत जल्दी किसी को भी अपना दीवाना बना लेते हैं.

यह भी पढ़ें: मूलांक से अलग होता है भाग्यांक, डेस्टिनी नंबर 1 वाले में होती हैं ये 4 खूबियां, जो दूसरों से बनाती हैं स्पेशल

मूलांक 2 की खास विशेषताएं
1- यह बहुत ही धैर्यवान होते हैं, जल्दी घबराते नहीं हैं, हर काम को धैर्य के साथ करते हैं.
2- इनको प्यार में जल्दी सफलता मिलती है, इनका नेचर काफी केयरिंग होता है, लोग इनसे बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं.
3- किसी को भी दीवाना बना लेते हैं ये लोग, इनके चेहरे से मासूमियत दिखती है और बहुत ही शांत स्वाभाव के होते हैं.
4- बहुत रचनात्मक होते हैं, हर काम को अपने पूर्ण कौशल के साथ करना पसंद करते हैं.
5- कभी पैसों के लिए इन्हें संघर्ष नहीं करना पड़ता है, इनके पास कई सोर्सेज से पैसा आता है.

मूलांक 2 वालों की कमियां
1- अत्यंत भावुक होने की वजह से लोग इनका शोषण करते हैं और इन्हें मानसिक शांति के लिए एकाकी होना पड़ता है.

2- इनको मानसिक बीमारी या अधिक सोचने की समस्या रहती है, बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बहुत पॉवरफुल, कार्यों में होते सफल, नेतृत्व के साथ निर्णय की भी होती अद्भुत क्षमता

3- प्यार में अगर अलगाव होता है तो इन्हें बहुत अधिक तड़पना पड़ता है एवं मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है.

4- लोग इन्हें अपना बनाकर आर्थिक मामलों में चीट करते हैं और इन्हें बाद में बहुत पछतावा होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Source link

Previous post

आज चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, बिजनेस में होगा लाभ! पढ़ें अपना राशिफल

Next post

बुध ने किया है राशि परिवर्तन, कर्क समेत 4 राशिवाले रहें सावधान! सेहत और धन हानि की आशंका

You May Have Missed