2 शुभ योग में रक्षाबंधन आज, 7 घंटे 37 मिनट का मुहूर्त, जानें राखी बांधने का सही समय, विधि, मंत्र, राहुकाल

2 शुभ योग में रक्षाबंधन आज, 7 घंटे 37 मिनट का मुहूर्त, जानें राखी बांधने का सही समय, विधि, मंत्र, राहुकाल

रक्षाबंधन का त्योहार आज 2 शुभ योग में मनाया जा रहा है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग और शोभन योग हैं. ये दोनों ही योग शुभ फलदायी हैं. इसमें किए गए कार्य सफल सिद्धि होते हैं. आज रक्षाबंधन के साथ श्रावण पूर्णिमा का स्नान और दान भी है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है. भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में ही रक्षाबंधन मनाना शास्त्र सम्मत माना गया है. हालांकि इस बार रक्षाबंधन मुहूर्त के बीच में राहुकाल भी है, ऐसे में राहुकाल का त्याग करना चाहिए. राहुकाल को अशुभ माना जाता है. इस साल रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए 7 घंटे 37 मिनट का शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं राखी बांधने का सही समय, विधि, मंत्र के बारे में.

रक्षाबंधन की सावन पूर्णिमा तिथि
दृक पंचाग के अनुसार, सावन पूर्णिमा तिथि कल 8 अगस्त को 2:12 पीएम से शुरू हुई थी, जो आज 9 अगस्त को 1:24 पीएम तक मान्य है.

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

सुबह 5 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट तक. इसमें राहुकाल सुबह 9:07 बजे से सुबह 10:47 बजे तक और दुर्मुहूर्त सुबह 5:47 बजे से सुबह 7:34 बजे तक है.

राखी बांधने का शुभ समय

1. सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 6 मिनट तक.
2. सुबह में 10 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक.

भाई को तिलक लगाने का मंत्र

केशवानन्न्त गोविन्द बाराह पुरुषोत्तम।
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु।।
कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम्।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम्।।

राखी बांधने का मंत्र

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।

राखी का दीपक जलाने का मंत्र

शुभं करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्,
शत्रुबुद्धि विनाशाय, दीपज्योति नमोस्तुते।।

रक्षाबंधन पूजा सामग्री

पीतल की एक थाली, अक्षत्, दही, लाल चंदन या लाल रोली, सुदंर सी राखी, रक्षासूत्र, गाय का घी, मिट्टी या पीतल का दीपक, रुई की बत्ती, मिठाई.

रक्षाबंधन पर राखी बांधने की सही विधि

1. सुबह ब्रह्म मुहूर्त 04:22 ए एम से 05:04 ए एम में उठकर स्नान आदि से निवृत हों. जो ब्रह्म मुहूर्त में नहीं उठ सकते हैं, वे अपने नियमित समय पर उठकर स्नान आदि कर लें. फिर साफ कपड़े पहनें.

2. शुभ मुहूर्त में बहन राखी की थाली सजा लें. फिर भाई को पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं. भाई के सिर को कपड़े से ढक दें.

3. सबसे पहले भाई को लाल चंदन या रोली, दही और अक्षत् से तिलक करें और मंत्र पढ़ें. उसके बाद दाहिने हाथ की ​कलाई पर सुंदर की राखी बांधें. उस समय येन बद्धो बलि राजा मंत्र पढ़ें.

4. राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाएं. मंत्र पढ़कर गाय के घी का दीपक जलाएं. अपने भाई की आरती उतारें. उनके सुखी जीवन की प्रार्थना करें. भाई बड़े हैं, तो उनका आशीर्वाद लें. भाई छोटा है तो आप उनको उपहार दें.

5. भाई को चाहिए को बहन को उपहार और पैसे दें. बहन बड़ी हैं तो उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें.

आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!!!

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source link

Previous post

Aaj Ka Meen Rashifal 09 August 2025: मीन राशि वालों पार्टनर से मिलेगा उपहार, वाणी पर रखें संयम, रक्षाबंधन पर एक उपाय से बदलेगी किस्मत

Next post

रक्षाबंधन इन 7 राशियों के लिए बेहद शुभ, वृषभ पर होंगी खुशियों की बौछार, धनु मकर को मिलेंगे नए मौके, पढ़ें आज का राशिफल

You May Have Missed