2 शुभ योग में रक्षाबंधन आज, 7 घंटे 37 मिनट का मुहूर्त, जानें राखी बांधने का सही समय, विधि, मंत्र, राहुकाल
रक्षाबंधन की सावन पूर्णिमा तिथि
दृक पंचाग के अनुसार, सावन पूर्णिमा तिथि कल 8 अगस्त को 2:12 पीएम से शुरू हुई थी, जो आज 9 अगस्त को 1:24 पीएम तक मान्य है.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का शुभ समय
1. सुबह 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 6 मिनट तक.
2. सुबह में 10 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक.
भाई को तिलक लगाने का मंत्र
पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु।।
कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम्।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम्।।
राखी बांधने का मंत्र
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।
राखी का दीपक जलाने का मंत्र
शत्रुबुद्धि विनाशाय, दीपज्योति नमोस्तुते।।
रक्षाबंधन पूजा सामग्री
पीतल की एक थाली, अक्षत्, दही, लाल चंदन या लाल रोली, सुदंर सी राखी, रक्षासूत्र, गाय का घी, मिट्टी या पीतल का दीपक, रुई की बत्ती, मिठाई.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने की सही विधि
2. शुभ मुहूर्त में बहन राखी की थाली सजा लें. फिर भाई को पूरब या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं. भाई के सिर को कपड़े से ढक दें.
4. राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाएं. मंत्र पढ़कर गाय के घी का दीपक जलाएं. अपने भाई की आरती उतारें. उनके सुखी जीवन की प्रार्थना करें. भाई बड़े हैं, तो उनका आशीर्वाद लें. भाई छोटा है तो आप उनको उपहार दें.
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!!!
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


