Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 4th August 2025: सावन का चौथा और अंतिम सोमवार आज, शिवजी पूजन से होगा लाभ, जानें शिव वास, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल
सावन का अंतिम सोमवार विशेष रूप से ज्योतिषीय रूप से उत्क्रमण काल होता है, जब भावनात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा चरम पर होती है. यह दिन राहु, शनि, चंद्र, केतु आदि के दुष्प्रभाव से छुटकारा दिलाने वाला माना गया है. अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा कमजोर, मन अशांत, या माता से कष्ट, अनिद्रा आदि हो, तो सावन के अंतिम सोमवार को शिवलिंग पर दूध, शहद और चावल से अभिषेक करना विशेष फलदायी बताया गया है. आज व्रत रखकर पास के शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल, जल, शहद, बेलपत्र, सफेद चंदन, आदि चीजें अर्पित करें. फिर शिव चालीसा और सोमवार व्रत की कथा पढ़कर आरती कर लें. शिवजी और माता पार्वती कृपा से आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. आज का दिन शिव से प्रत्यक्ष संबंध जोड़ने का अवसर है और सही श्रद्धा और विधि से की गई पूजा बहुशः सभी बाधाओं को दूर करने वाली मानी गई है. पंचांग से जानते हैं सावन के चौथे और अंतिम सोमवार का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, राहुकाल, दिशाशूल, चंद्रोदय, चंद्रास्त, आदि.
आज की तिथि- दशमी – 11:41 ए एम तक, उसके बाद एकादशी तिथि
आज का नक्षत्र- अनुराधा – 09:12 ए एम तक, फिर ज्येष्ठा नक्षत्र
आज का करण- गर – 11:41 ए एम तक, वणिज – 12:31 ए एम, फिर विष्टि
आज का योग- ब्रह्म – 07:05 ए एम तक, फिर इंद्र योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:45 ए एम
सूर्यास्त- 07:10 पी एम
चन्द्रोदय- 03:23 पी एम
चन्द्रास्त- 01:31 ए एम, अगस्त 05
ब्रह्म मुहूर्त: 04:21 ए एम से 05:03 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:01 पी एम से 12:55 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:42 पी एम से 03:36 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 07:10 पी एम से 07:32 पी एम
अमृत काल: 01:47 ए एम से 03:32 ए एम, अगस्त 05
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:45 ए एम से 09:12 ए एम
रवि योग: पूरे दिन
सावन के चौथे सोमवार को शिव वास – सभा में – 11:41 ए एम तक, इसके बाद क्रीड़ा में
आज के अशुभ मुहूर्त 4 अगस्त 2025
दुष्टमुहूर्त: 12:53 पी एम से 01:47 पी एम
कुलिक: 03:35 पी एम से 04:29 पी एम तक
कंटक: 08:25 ए एम से 09:18 पी एम तक
राहु काल: 07:26 ए एम से 09:07 ए एम
कालवेला/अर्द्धयाम: 10:12 से 11:06 ए एम तक
यमघण्ट: 12:00 ए एम से 12:53 पी एम
यमगण्ड: 10:47 ए एम से 12:28 पी एम
गुलिक काल: 02:08 पी एम से 03:49 पी एम
भद्रा: 12:31 ए एम, अगस्त 05 से 05:46 ए एम, अगस्त 05
दिशाशूल- पूर्व


