Hanuman ji Ke 12 Naam: हनुमान जी के इन 12 चमत्कारी नामों को पढ़ने से हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति, जागेगा सोया हुआ भाग्य

Hanuman ji Ke 12 Naam: हनुमान जी के इन 12 चमत्कारी नामों को पढ़ने से हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति, जागेगा सोया हुआ भाग्य

Last Updated:

Hanuman ji Ke 12 Naam​: हनुमानजी के 12 नाम स्वयं में एक मंत्रमय रक्षा कवच हैं. इनका हर दिन स्मरण करने से जीवन में साहस, विजय, रक्षा और भक्ति की वर्षा होती है. हनुमान जी के द्वादश (१२) नाम शास्त्रों में अत्यंत र…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • हनुमानजी के 12 नाम संकट हरते हैं.
  • हनुमानजी के नाम जप से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है.
  • मंगलवार और शनिवार को जप विशेष फलदायक होता है.
Hanuman ji Ke 12 Naam: रामभक्त हनुमानजी के 12 पवित्र नामों का स्मरण शास्त्रों में अत्यंत फलदायक बताया गया है. यह नाम न केवल मानसिक बल और भय से रक्षा करते हैं, बल्कि इनका नियमित जप शनि, राहु, मंगल आदि ग्रहों के दोषों से भी मुक्ति देता है. साथ ही उम्र में वृद्धि होती है और समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. शास्त्रों के अनुसार, हनुमानजी के इन 12 नाम का जप करने वाले व्यक्ति की हनुमानजी सभी दसों दिशाओं और आकाश पाताल में रक्षा करते हैं. आइए जानते हैं हनुमानजी के 12 चमत्कारिक नाम…

हनुमानजी के द्वादश नाम (12 पवित्र नाम)
1. ॐ हनुमान् नमः — जो संकट हरते हैं
2. ॐ अञ्जनीसुताय नमः — अंजनी माता के पुत्र
3. ॐ वायुपुत्राय नमः — पवनदेव के पुत्र
4. ॐ महाबलाय नमः — अपार बलशाली
5. ॐ रामेष्ठाय नमः — श्रीराम के प्रिय
6. ॐ फाल्गुनसखाय नमः — अर्जुन के सखा
7. ॐ पिङ्गाक्षाय नमः — ताम्र नेत्र वाले
8. ॐ अमितविक्रमाय नमः — अद्भुत पराक्रमी
9. ॐ उदधिक्रमणाय नमः — समुद्र लांघने वाले
10. ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः — सीता माता के शोक को हरने वाले
11. ॐ लक्ष्मणप्राणदाताय नमः — लक्ष्मणजी को जीवन देने वाले
12. ॐ दशग्रीवदर्पहर्त्रे नमः — रावण के अहंकार को चूर करने वाले

कब और कैसे जपें?
हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाकर, शांत मन से 12 नामों का जप करें. अगर संभव हो तो 11, 21 या 108 बार जप करें. मंगलवार और शनिवार को यह जप विशेष फलदायक होता है. जप के साथ हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ भी करें.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homedharm

हनुमान जी के इन 12 चमत्कारी नामों को पढ़ने से हर कष्ट से मिलेगी मुक्ति

Source link

You May Have Missed