51 घंटे बाद शनि प्रदोष व्रत पर इस बड़े ग्रह का गोचर… 2025 में चमकेगी 3 राशियों की किस्मत
अयोध्या : सनातन धर्म में प्रदोष व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है. इस दिन लोग कठिन व्रत का पालन करते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा और व्रत करने से विवाह में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. इसी कड़ी में 2024 का अंतिम प्रदोष व्रत बेहद खास होने जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दिन उपवास और व्रत करने से शिव की कृपा जातकों पर बनी रहेगी.
वैदिक पंचांग के अनुसार साल का आखिरी प्रदोष व्रत 28 दिसंबर को है. वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार शुक्र ग्रह का गोचर भी 28 दिसंबर को होगा. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि साल के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन किस राशि की किस्मत बदल सकती है. .
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार 28 दिसंबर दिन शनिवार को पौष माह का प्रदोष का व्रत रखा जाएगा. साथ ही 28 दिसंबर 2024 को शुक्र ग्रह मकर राशि राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ राशि में शुक्र के गोचर करने का असर सारी राशियों पर पड़ेगा. शुक्र ग्रह इस राशि में पूरे 26 दिनों तक रहेंगे.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी प्रदोष बेहद खास रहेगा. जातकों को भगवान भोले की कृपा प्राप्त होगी. कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता प्राप्त होगी, स्वास्थ्य संबंधित समस्या दूर होगी, नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में धन प्राप्ति का प्रबल योग बनेगा .
कन्या राशि : साल के अंत में कन्या राशि के जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. कारोबार में वृद्धि होगी और कार खरीदने का सपना भी पूरा होगा.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों का वाहन और प्रॉपर्टी का सुख मिलेगा, कारोबार में वृद्धि होगी, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा, दांपत्य जीवन में खुशियों की बहार आएगी.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 20:55 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


