4 शुभ योग में मनेगी गणेश चतुर्थी, घर पर करनी है गणपति स्थापना तो जानें पूजा सामग्री, मुहूर्त

4 शुभ योग में मनेगी गणेश चतुर्थी, घर पर करनी है गणपति स्थापना तो जानें पूजा सामग्री, मुहूर्त

गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर दिन शनिवार को है. इस बार की गणेश चतुर्थी पर 4 शुभ योग बन रहे हैं. गणेश चतुर्थी के दिन घर पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करते हैं और उनका पूजन विधि विधान से करते हैं. उसके बाद गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन करते हैं. गणेश चतुर्थी को आप भाद्रपद की विनायक चतुर्थी भी कह सकते हैं. इस दिन गणेश जी का जन्मदिन होता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं. गणेश चतुर्थी की पूजा सामग्री और मुहूर्त क्या है?

गणेश चतुर्थी पर बनेंगे सर्वार्थ सिद्धि समेत 4 योग

ज्योतिषाचार्य डॉ. मिश्र के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इन्द्र योग बनेगा.

1. सर्वार्थ सिद्धि योग: 7 सितंबर को यह​ योग दोपहर में 12:34 बजे शुरू होगा और अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 06:03 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़ें: मिथुन में मंगल का गोचर, 4 राशिवालों के लिए होगा अमंगल! घर में क्लेश, अलगाव, खराब सेहत की आशंका

2. रवि योग: गणेश चतुर्थी के दिन रवि योग सुबह 06:02 बजे से लेकर दोपहर 12:34 बजे तक है.

3. ब्रह्म योग: चतुर्थी के अवसर पर ब्रह्म योग सूर्योदय 06:02 बजे से लेकर रात 11:17 बजे तक है.

4. इंद्र योग: गणेश चतुर्थी की रात 11:17 बजे से अगले दिन तक.

गणेश चतुर्थी 2024 पूजा सामग्री

1. गणेश मूर्ति, लकड़ी की चौकी, केले के पौधे मंडप बनाने के लिए

2. पीला और लाल रंग का कपड़ा, नए वस्त्र, जनेऊ, पताका

3. चंदन, दूर्वा, फूल, अक्षत्, पान का पत्ता, सुपारी, मौसमी फल

4. धूप, दीप, गंगाजल, कपूर, सिंदूर, कलश, मोदक, केला

यह भी पढ़ें: किस दिन है हरतालिक तीज? रवि योग में होगी शिव-पार्वती पूजा, व्रती को मिलेगा मनचाहा वरदान! जानें शुभ मुहूर्त

5. पंचामृत, पंचमेवा, मौली, आम और अशोक के पत्ते

6. गणेश चालीसा और आरती, गणेश चतुर्थी व्रत कथा की पुस्तक

गणेश चतुर्थी 2024 पूजा मुहूर्त

इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है. गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा. गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से झूठा कलंक लगता है.

Tags: Dharma Aastha, Ganesh Chaturthi, Lord ganapati, Religion

Source link

You May Have Missed