4 पैकेट चने की दाल से बदल सकता है भाग्य, जानें बृहस्पति देव को प्रसन्न करने का आसान उपाय, मिलेगा पैसा, शांति और मानसिक राहत
Jupiter Remedies: हर किसी की चाहत होती है कि उसके घर में हमेशा बरकत बनी रहे, पैसा कभी न रुके और परिवार में सुख-शांति बनी रहे. लेकिन कई बार मेहनत के बाद भी चीजें उलझी हुई सी लगती हैं. ऐसे में अगर कोई आसान और सच्चे मन से किया गया उपाय इन सबका हल बन जाए, तो क्यों न आज़माया जाए? बात हो रही है बृहस्पति देव की-जिन्हें सुख, समृद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है, अगर इनकी कृपा मिल जाए, तो जीवन की तमाम परेशानियां खुद-ब-खुद दूर होने लगती हैं, ये उपाय न कोई टोना है, न टोटका-बस एक श्रद्धा से किया गया छोटा-सा काम है, जो दिल से किया जाए तो असर जरूर दिखाता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
चने की दाल से कैसे जुड़े हैं बृहस्पति देव?
मान्यता है कि बृहस्पति देव को पीली चीजें बहुत प्रिय होती हैं, खासकर चने की दाल. यही वजह है कि चने की दाल का ये उपाय बेहद असरदार माना जाता है. इसमें न तो किसी मंहगी चीज़ की जरूरत है और न ही किसी ज्योतिषाचार्य की सलाह की.
1. चार किलो दाल को चार हिस्सों में बांट लीजिए-यानि चार पैकेट बनाइए.
2. हर गुरुवार को इनमें से एक किलो का एक पैकेट निकालिए और किसी ज़रूरतमंद को दान कर दीजिए.
3. चौथा पैकेट जब बचे, तो फिर से चार पैकेट बना लीजिए-यानि ये चक्र चलता रहना चाहिए.
2. हर गुरुवार को इनमें से एक किलो का एक पैकेट निकालिए और किसी ज़रूरतमंद को दान कर दीजिए.
3. चौथा पैकेट जब बचे, तो फिर से चार पैकेट बना लीजिए-यानि ये चक्र चलता रहना चाहिए.
इस प्रक्रिया में आपको ना केवल सेवा का सुकून मिलेगा, बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरती जाएगी.
क्या असर दिखेगा?
जो लोग इस उपाय को श्रद्धा से करते हैं, उन्होंने महसूस किया है कि:
जो लोग इस उपाय को श्रद्धा से करते हैं, उन्होंने महसूस किया है कि:
1. घर में अचानक से बरकत बढ़ जाती है.
2. सोने जैसी कीमती चीजें कभी गिरवी रखने की नौबत नहीं आती.
3. खर्च होते हुए भी घर खाली नहीं लगता.
4. बीमारियां धीरे-धीरे दूर होती हैं.
5. मन में स्थिरता आती है और मानसिक तनाव घटता है.


