ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन 17 अगस्त को तड़के 02:00 ए एम पर होगा. इस समय
सूर्य का गोचर सिंह राशि में होगा. सिंह राशि का स्वामी सूर्य है, इस तरह सूर्य का प्रवेश अपने ही घर में होगा. सूर्य सिंह राशि में 17 सिंतबर तक रहेगा. पूरे एक माह तक 3 राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. सूर्य का यह राशि परिवर्तन 3 राशि के जातकों की सेहत, धन, संबंधों पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. शत्रु भी सक्रिय होंगे, जिससे परेशानियां बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं सिंह में सूर्य गोचर का राशियों पर नकारात्मक प्रभाव.
सिंह राशि में सूर्य गोचर का अशुभ प्रभाव
कन्या: सिंह राशि में सूर्य का गोचर कन्या राशिवालों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला है. कन्या राशिवालों के लिए सूर्य का गोचर व्यय, विदेश यात्रा और मानसिक चिंताओं से जुड़ा है. इस समय में यानि 17 अगस्त से 17 सितंबर के बीच अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं.
नींद की कमी या चिंता हो सकती है, जिससे आपको परेशानी हो सकता है. हालांकि इस समय में कन्या वालों को विदेश यात्रा या अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों से लाभ मिलने की संभावना है. इस एक माह का यह समय चिंतन और आध्यात्मिकता की ओर रुझान का भी हो सकता है.
मकर: सूर्य का गोचर मकर मकर राशि वालों के लिए अष्टम भाव में हो रहा है, जो रहस्य, अचानक होने वाली घटनाओं, शोध और मानसिक गहराई का भाव है. 17 अगस्त से 17 सितंबर तक का समय मकर वालों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस बीच आपके सामने अचानक खर्चे आ सकते हैं, जिसका असर आपकी बचत पर होगा.
सूर्य का राशि परिवर्तन मकर वालों के जीवन में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी लेकर आ सकता है. इस समय में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. इस एक माह में मकर वाले अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. वे आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि, यह समय आध्यात्मिक और गूढ़ विषयों की ओर भी झुकाव रख सकता है. आपको किसी पुरानी समस्या का समाधान अचानक मिल सकता है.
कुंभ: सूर्य का गोचर कुंभ राशि के लिए सप्तम भाव में होगा, जो जीवनसाथी, साझेदारी और सामाजिक संबंधों का भाव है. सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह आपके विवाह या साझेदारी में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. वैवाहिक जीवन में कुछ खटपट हो सकती है, ऐसे में आपको जीवनसाथी के साथ संवाद और समझ बनाए रखना ज़रूरी होगा.
बिजनेस से जुड़े कुंभ राशि के जातकों को बिजनेस साझेदारी के बारे में सोच-समझकर ही निर्णय लेना चाहिए. जल्दीबाजी का फैसला आपके लिए हानिकारक हो सकता है. यदि आप विवाहित नहीं हैं, तो यह समय नए रिश्ते शुरू करने के लिए अनुकूल हो सकता है.